ऊना: उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग ऊना द्वारा शास्त्री अध्यापक के 6 पद अनुबंध आधार पर बैचवाइज भरे जाएंगे. जिसमें सामान्य वर्ग में 2003 बैच के 3 पद, जबकि अनुसूचित जाति वर्ग के 2007 बैच, ओबीसी वर्ग के 2005 बैच और एससी आईआरडी वर्ग 2009 बैच का एक-एक पद भरा जाना है.
इस बारे में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनिता गौतम ने बताया कि शास्त्री अध्यापक पद के लिए शैक्षिणक योग्यता शास्त्री में 50 प्रतिशत अंक सहित टैट पास करना तथा टेट परीक्षा हिमाचल प्रदेश बोर्ड धर्मशाला या हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ चयन बोर्ड अधीनस्थ चयन बोर्ड हमीरपुरसे उतीर्ण किया होना अनिवार्य है.
इसके अलावा इसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अंकों में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. अनिता गौतम ने जिला के समस्त अभ्यर्थियों से कहा है कि पात्र उम्मीदवार संबंधित रोजगार कार्यालय ऊना, अंब और हरोली में 18 अगस्त 2019 से पहले अपने सभी दस्तावेज औपचारिकताएं पूरी करना सुचिश्चित करें, ताकि उनका नाम शिक्षा विभाग को प्रयोजित किया जा सके.