चिंतपूर्णी :भारत स्काउट एंड गाइड के जिला ऊना स्क्वाड ने चिंतपूर्णी से भरवाई बाजार में लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के बारे में जागरूक किया. उन्होंने दुकानदारों को भी दुकान पर आ रहे लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने की अपील की.
मास्टर राजेश कुमार, विजय संधू व रोवर लीडर डॉ. विनोद कुमार ने छात्रों के साथ मिल कर भरवाई से चिंतपूर्णी तक कर्फ्यू के दौरान खुलने वाली दुकानों के आगे लोगों को सोशल डिस्टेंस के बारे में जागरूक किया. रोवर लीडर डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने 11 रेंजर्स के साथ भरवाई से लेकर चिंतपूर्णी तक जो दुकानें कर्फ्यू के दौरान खुली हैं, उनकी दुकानों के बाहर सर्कल लगा कर उन्हें सोशल डिस्टेन्स के बारे में जागरूक किया.
डॉ. विनोद ने बताया कि थाना प्रभारी जगवीर सिंह व एस पी ऊना गोकुलचंद्रन के दिशा निर्देश के अनुसार ही ये सक्वाड काम कर रही है.