ऊनाः कांग्रेस के जारी घोषणा पत्र में सेना के आधुनिकीकरण और राष्ट्रद्रोह कानून हटाने के वादे पर हिमाचल बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजद्रोह हटाने को लेकर कांग्रेस को एंटी नेशनल समर्थक बताया है.
घोषणा पत्र में सेना के आधुनिकीकरण किए जाने के वादे पर बीजेपी ने इसे कांग्रेस द्वारा एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने के कारण बनी नाकारात्मक छवि पर लीपापोती करना बताया. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने आक्रामक शाब्दिक हमले करते हुए कहा कि कांग्रेस की सैन्य नीति के कारण ही भारत 1962 का युद्ध हारा था.
हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस के घोषणा पत्र में राजद्रोह का कानून हटाने के वादे पर भी तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि इस वादे पर कांग्रेस का असली चेहरा सामने आने का दावा करते हुए इसे एंटी नेशनल समर्थन बताया. उन्होंने कहा कि ऐसा करके कांग्रेस समाज के गुंडा तत्वों और देशद्रोही तत्वों का वोट हासिल करना चाहती है.