ऊना: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती और पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल ऑन सेल का शोर मचाना कांग्रेस की पुरानी आदत है. जयराम सरकार प्रदेश में निवेश लाने और युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के प्रयास कर रही है.
सतपाल सिंह सत्ती और मंत्री वीरेंद्र कंवर ने नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री द्वारा सरकार पर प्रदेश की संपत्तियों को बेचने के आरोपों पर पलटवार किया है. दोनों भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में युवाओं को रोजगार और प्रदेश में निवेश के लिए कोई काम नहीं किया. जयराम सरकार इस दिशा में काम कर रही है, इसलिए अपनी नाकामियां छिपाने के लिए विपक्ष दुष्प्रचार कर रहा है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास आज सरकार के खिलाफ बोलने के लिए कुछ नहीं है. इसलिए कांग्रेस अपने पुराने नारे हिमाचल ऑन सेल का शोर मचा रहा है. इसमें थोड़ी भी सच्चाई नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा भाजपा नेताओं ने कहा कि हिमाचल में इन्वेस्टर मीट होने से प्रदेश का विकास होगा. साथ ही प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को घर द्वार रोजगार के अवसर मिलेंगे.
बता दें कि मंगलवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती और पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर पीएम मोदी के जन्मदिन पर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मरीजों को हाल-चाल जाना और उन्हें फल वितरित किए. बता दें कि पीएम मोदी 17 सिंतबर को 69वां जनमदिन मना रहे हैं. इसके उपलक्ष्य पर भाजपा पूरा हफ्ता देश में सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है.
ये भी पढ़ें: विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर ऊना के युवक से ठगी, पुलिस ने पंजाब से पकड़ा आरोपी