ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बुलेट, पंजाब के एक युवक की मौत, 1 की हालत गंभीर - SP Una Arjit Sen

सदर थाना के तहत जनकौर में पेश आए दर्दनाक सड़क हादसे में 24 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को लेकर जांच शुरू कर दी गई है. मृतक युवक की पहचान दीपक कुमार पुत्र केवल कृष्ण निवासी मैलवां पंजाब के रूप में हुई है.

Road accident in Una, one person died on the spot
फोटो.
author img

By

Published : Jul 19, 2021, 7:44 PM IST

ऊना: सदर थाना के तहत जनकौर में पेश आए दर्दनाक सड़क हादसे में 24 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि साथी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे चिकित्सकों ने पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया. मृतक युवक की पहचान दीपक कुमार पुत्र केवल कृष्ण निवासी मैलवां पंजाब के रूप में हुई है.

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है और पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है. वहीं, मामला दर्ज कर पुलिस ने आगामी जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम को दीपक कुमार पंजाब निवासी व अंकुश संतोषगढ़ निवासी बाइक पर सवार होकर संतोषगढ़ से ऊना की ओर जा रहे थे. इसी बीच जनकौर ख्वाजा मंदिर के समीप मोड़ में बाइक मोड़ते हुए अचानक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरा गई. हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जहां से दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया.

वहीं, अस्पताल पहुंचते ही दीपक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि अंकुश को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) रेफर किया गया है. एसपी ऊना अर्जित सेन (SP Una Arjit Sen) ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढे़ं- कोरोना वैक्सीन की जीरो वेस्टेज पर PM मोदी ने की हिमाचल की सराहना: CM जयराम

ऊना: सदर थाना के तहत जनकौर में पेश आए दर्दनाक सड़क हादसे में 24 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि साथी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे चिकित्सकों ने पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया. मृतक युवक की पहचान दीपक कुमार पुत्र केवल कृष्ण निवासी मैलवां पंजाब के रूप में हुई है.

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है और पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है. वहीं, मामला दर्ज कर पुलिस ने आगामी जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम को दीपक कुमार पंजाब निवासी व अंकुश संतोषगढ़ निवासी बाइक पर सवार होकर संतोषगढ़ से ऊना की ओर जा रहे थे. इसी बीच जनकौर ख्वाजा मंदिर के समीप मोड़ में बाइक मोड़ते हुए अचानक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरा गई. हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जहां से दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया.

वहीं, अस्पताल पहुंचते ही दीपक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि अंकुश को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) रेफर किया गया है. एसपी ऊना अर्जित सेन (SP Una Arjit Sen) ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढे़ं- कोरोना वैक्सीन की जीरो वेस्टेज पर PM मोदी ने की हिमाचल की सराहना: CM जयराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.