ऊना: जिला ऊना में जल्द ही प्रारंभिक शिक्षा विभाग में बैच वाइज शास्त्री अध्यापक के 6 पद भरे जाएंगे. जिसके लिए प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक के कार्यालय में 25 अक्तूबर को उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया जाएगा.
प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि सामान्य श्रेणी से 2003 बैच, अनुसूचित जाति श्रेणी में 2007 बैच, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में अभी तक के बैच, अनुसूचित जाति (बीपीएल) से 2009 बैच, और ओबीसी (बीपीएल )से 2000 बैच तक के लिए साक्षात्कार लिए जाऐंगे.
संदीप कुमार ने कहा कि अभ्यार्थीयों की सूची, बायोडाटा पत्र, और काउंसलिंग की पूरी जानकारी कार्यलय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध करवाई गई है. साथ ही आवेदकों को उनके कॉल लेटर उनके पते पर भिजवा दिए गए हैं.
बता दें कि बैच से संबंधित एवं पात्र प्रार्थी जिनके नाम रोजगार कार्यालय द्वारा प्रायोजित नहीं किए गए हैं, वह भी इस काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं. प्रारंभिक शिक्षा के उपनिदेशक ने जानकारी देते हुए बताया है कि आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी में कोई भी अध्यापक उपलब्ध ना होने की स्थिति में यह पद अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों से भी भरे जाएंगे.