ETV Bharat / state

हिमाचल पुलिस में भरे जाएंगे 65 पद, इस दिन तक कर सकते हैं अप्लाई

हिमाचल पुलिस विभाग कांस्टेबल के 55 और ड्राइवर के 10 पदों पर भर्ती करवाने जा रहा है. इन सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 मार्च से शुरू हो रही है. एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने इसकी जानकारी दी.

हिमाचल पुलिस
author img

By

Published : Mar 28, 2019, 1:33 PM IST

ऊना: लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश पुलिस विभाग कुल 65 पदों पर भर्ती करने जा रही है. विभाग की ओर से 55 कांस्टेबल और 10 वाहन चालक के रिक्त पदों के लिए भर्ती का आयोजन होगा. इन सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 मार्च से शुरू हो रही है और अप्लाई करने की आखिरी तारिख 30 अप्रैल, 2019 है.
एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं जबकि कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए केवल पुरुष ही आवेदन कर सकते हैं. आवेदनकर्ता हिमाचल का मूल निवासी होना चाहिए और उसका नाम प्रदेश के किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है. एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने बताया कि ड्राइवर पद के लिए आवेदक के पास भारी वाहन का लाइसेंस होना अनिवार्य है. उन्होंने आवेदन करने के लिए वेबसाइट recruitment.hppolice.gov.in पर लॉग इन करना होगा. वेबसाइट के हेल्प मेन्यू में जाकर भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी ली जा सकती है.

ऊना: लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश पुलिस विभाग कुल 65 पदों पर भर्ती करने जा रही है. विभाग की ओर से 55 कांस्टेबल और 10 वाहन चालक के रिक्त पदों के लिए भर्ती का आयोजन होगा. इन सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 मार्च से शुरू हो रही है और अप्लाई करने की आखिरी तारिख 30 अप्रैल, 2019 है.
एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं जबकि कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए केवल पुरुष ही आवेदन कर सकते हैं. आवेदनकर्ता हिमाचल का मूल निवासी होना चाहिए और उसका नाम प्रदेश के किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है. एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने बताया कि ड्राइवर पद के लिए आवेदक के पास भारी वाहन का लाइसेंस होना अनिवार्य है. उन्होंने आवेदन करने के लिए वेबसाइट recruitment.hppolice.gov.in पर लॉग इन करना होगा. वेबसाइट के हेल्प मेन्यू में जाकर भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी ली जा सकती है.



उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची ने जनजातिय जिला  किन्नौर में जाकर की लोकसभा चुनाव  के लिए रणनीति तैयार
बीजेपी सरकार पर लगाए युवाओं के साथ धोखा करने के आरोप



रामपुर बुशहर, 29 मार्च मीनाक्षी 
उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची ने किन्नौर में बुधवार को जाकर जिला कांग्रेस के सभी संगठनों से मिलकर आगामी लोकसभा की तैयारियों को लेकर रणनीति तैयार की । उन्होंने कहा कि  पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम के कांग्रेस में शामिल होने से कांग्रेस मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 10 सेल और अन्य संगठनों के साथ जल्द बैठकें होंगी। इसके अलावा निचार, कल्पा और पूह ब्लॉक में लोकसभा चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। इस मौके पर लाहौल-स्पिति के प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व विधायक रवि ठाकुर मौजूद रहे।
उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पांच सालों में देश के युवाओं के साथ धोखा किया है। युवाओं को दो करोड़ रोजगार देने का प्रलोभन देकर सरकार तो बनाई, लेकिन पांच सालों में युवाओं को रोजगार देने में असफल रहे।
उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार का कार्यकाल पांच साल हो चुका है, लेकिन उन्होंने घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, एक भी वादा पूरा नहीं किया गया। पांच साल में युवाओं, किसानों और मजदूरों को हमेशा ठगा है। केंद्र की भाजपा सरकार की झूठी घोषणा और विकास कार्यों को करने में नाकाम होने पर देश की जनता परेशान है। इसका जवाब इस लोकसभा चुनाव में दिया जाएगा। इस बार कांग्रेस पार्टी प्रदेश में चारों लोकसभा सीट जीत हासिल करने में कामयाब होगी।  उन्होंने इस दौरान सांसद राम स्वरूप शर्मा पर भी तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने बीते पांस सालों में अपने सांसदिय क्षेत्र में कोई अहम कार्य नहीं किए है । लेकिन अब कीस मुंह से लोगों से वोट मागने चले है। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.