ऊना: रेलवे बोर्ड ऊना के सदस्य सुमित शर्मा ने रेलेवे लाइन के विस्तारीकरण पर जानकारी देते हुए बताया कि ऊना से तलवाड़ा तक रेलवे लाइन बिछाने का काम चला हुआ है. नंगल से ऊना और अम्ब रेलवे स्टेशन तक रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण हो चुका है, लेकिन इसके आगे दौलतपुर स्टेशन का विद्युतीकरण नहीं हुआ है.
साथ ही रेलवे की ओर से टेंडर किए जाने के बाद अब इस काम को शुरू किया जा चुका है और जल्द ही दौलतपुर रेलवे स्टेशन तक भी रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण कर दिया जाएगा, जबकी रेलवे द्वारा दौलतपुर से आगे पटरी बिछाने और जमीन अधिग्रहण का काम भी चला हुआ है.
रेलवे विभाग जल्द ही विद्युतीकरण के काम को पूरा करने में लगा हुआ है, ताकि डीजल इंजन के बाद अब पटरी पर इलेक्ट्रिक इंजन चलाया जा सके और नंगल से ऊना तक आने वाली ट्रेन को आने वाले समय में दौलतपुर तक चलाया जा सके. साथ ही विद्युतीकरण होने से रेलवे का खर्च भी कम होगा.
पढ़ें: ढाबों और मिठाई की दुकानों से प्रदेश सरकार खरीदेगी इस्तेमाल किया हुआ तेल, बनेगा बायो डीजल