ऊना: कोरोना के खिलाफ देश व प्रदेश के काफी लोग मदद के लिए आगे आकर लोगों की सेवा कर रहे हैं. ऐसे में अब छोटे बच्चे भी पीछे नहीं है. बच्चे कोरोना के खिलाफ जंग में अपना अहम योगदान दे रहे हैं.
जिला ऊना में ऐसी ही एक मिसाल देखने को मिली. यहां गगरेट विधानसभा के एक छोटे बच्चे प्रिंस सोनी ने साल भर से अपनी गुल्लक में जमा की हुई राशि कोरोना के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजी है.
प्रिंस सोनी ने गगरेट विधायक राजेश ठाकुर को अपनी पैसों से भरी गुल्लक सौंपी है. साथ ही इस गुल्लक में जमा पैसों का इस्तेमाल कोरोना के खिलाफ करने को कहा है. बच्चे ने एक साल से अपनी गुल्लक में पैसा जमा किए थे, लेकिन प्रिंस सोनी ने इस संकट की घड़ी में अपनी गुल्लक की राशि कोरोना के खिलाफ जंग में दे दी.
प्रिंस सोनी की मानें तो कोरोना के इस युद्ध में हमें मिलकर जीत हासिल करनी है. इसलिए इसमें योगदान करने के लिए अपनी गुल्लक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजी है. बता दें कि बच्चे की इस गुलक में 1,925 रूपये थे.
वहीं, बच्चे के इस योगदान और संवेदनशीलता की गगरेट विधायक भी काफी तारीफ कर रहे हैं. गगरेट विधायक राजेश ठाकुर ने कहा कि बच्चे ने प्रेरित होकर अपना गुल्लक कोरोना के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी दो दिया है. बच्चे का यह योगदान अति उत्साहपूर्ण और प्रेरणादायक है.
ये भी पढ़ें: ऊना को मिली 960 रैपिड टेस्ट किट्स, कोरोना वायरस की जांच में आएगी तेजी