ऊना: जिला के चिंतपूर्णी में ढांक से गिरे बुजुर्ग व्यक्ति का रेस्क्यू कर लिया गया है. घटना चिंतपूर्णी के आरनवाल की है जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति पांव फिसलने से करीब 150 फीट खाई में गिर गया था. जिस पर पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और बुजुर्ग को बचा लिया. बहरहाल घायल अवस्था में बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है.
घायल की पहचान 85 वर्षीय चुनी लाल निवासी आरनवाल के रूप में हुई है. बता दें कि चिंतपूर्णी पुलिस प्रभारी जगबीर सिंह, एचसी बलबीर, एमसी पन्ना लाल, गोपाल कृष्ण, राजेश कुमार सहित अन्य की मदद से बुजुर्ग को बाहर निकाला जा सका.
वहीं एएसपी विनोद धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि व्यक्ति का पुलिस ने रेस्क्यू कर लिया है और उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां उसकी हालत स्थिर है.