ETV Bharat / state

पीरनिगाह-बिहडू सड़क की हालत दयनीय, प्रशासन से ठीक करने की मांग - National Highway 503 condition is pathetic

जिला मुख्यालय ऊना से वाया पीरनिगाह-बिहडू की नेशनल हाईवे-503 की हालत दयनीय हो गई है. सड़क में गड्ढे पड़ने से चालकों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

Pirnigah Bihadu road condition pathetic
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 4:14 PM IST

ऊना: जिला मुख्यालय ऊना से वाया पीरनिगाह-बिहडू की नेशनल हाईवे-503 की हालत दयनीय हो गई है. सड़क में गड्ढे पड़ने से चालकों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. साथ ही दोपहिया वाहनों का सड़क में स्किड होने की संभावना बनी रहती है. वहीं लोग निर्माण विभाग के एसडीओ आर के शर्मा ने जल्द सड़क रिपेयर करवाने का दावा किया है.

वहीं सड़क की खस्ताहाल के कारण आये दिन चालकों को अपने वाहनों की रिपेयर करवानी पड़ती है. वाहन चालकों ने कहा कि इतनी उन्हें कमाई नहीं होती, जितना खर्च वाहनों को रिपेयर करवाने में आता है. बता दें कि सड़क की बजरी तक उखड़ चुकी है. इस पर गिरने का सबसे ज्यादा डर दोपहिया वाहन चालकों को सता रहा है. हालांकि इस सड़क पर कई दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं.

वीडियो

ऊना जिला का सबसे प्रसिद्ध पीरनिगाह मंदिर इसी सड़क के किनारे स्थित है. यहां पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के हजारों श्रद्धालु शीश नवाने पहुंचते हैं. सड़क की स्थिति खराब होने के कारण श्रद्धालुओं को खासी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. लोगों ने कहा कि यह सड़क पिछले कई महीनों से खराब है. इस पर विभाग को सूचित भी किया, लेकिन समस्या का अभी तक समाधान नहीं हो पाया है. स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों से सड़क को दुरुस्त करने की गुहार लगाई है.

नेशनल हाईवे के सहायक अभियंता आरके शर्मा ने कहा कि सड़क को चौड़ा करने की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जल्द ही लोगों ने सड़क सुविधा मुहैया करवाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:ऊना पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की 181 पेटियां, दो पिकअप गाड़ियां जब्त

ऊना: जिला मुख्यालय ऊना से वाया पीरनिगाह-बिहडू की नेशनल हाईवे-503 की हालत दयनीय हो गई है. सड़क में गड्ढे पड़ने से चालकों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. साथ ही दोपहिया वाहनों का सड़क में स्किड होने की संभावना बनी रहती है. वहीं लोग निर्माण विभाग के एसडीओ आर के शर्मा ने जल्द सड़क रिपेयर करवाने का दावा किया है.

वहीं सड़क की खस्ताहाल के कारण आये दिन चालकों को अपने वाहनों की रिपेयर करवानी पड़ती है. वाहन चालकों ने कहा कि इतनी उन्हें कमाई नहीं होती, जितना खर्च वाहनों को रिपेयर करवाने में आता है. बता दें कि सड़क की बजरी तक उखड़ चुकी है. इस पर गिरने का सबसे ज्यादा डर दोपहिया वाहन चालकों को सता रहा है. हालांकि इस सड़क पर कई दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं.

वीडियो

ऊना जिला का सबसे प्रसिद्ध पीरनिगाह मंदिर इसी सड़क के किनारे स्थित है. यहां पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के हजारों श्रद्धालु शीश नवाने पहुंचते हैं. सड़क की स्थिति खराब होने के कारण श्रद्धालुओं को खासी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. लोगों ने कहा कि यह सड़क पिछले कई महीनों से खराब है. इस पर विभाग को सूचित भी किया, लेकिन समस्या का अभी तक समाधान नहीं हो पाया है. स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों से सड़क को दुरुस्त करने की गुहार लगाई है.

नेशनल हाईवे के सहायक अभियंता आरके शर्मा ने कहा कि सड़क को चौड़ा करने की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जल्द ही लोगों ने सड़क सुविधा मुहैया करवाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:ऊना पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की 181 पेटियां, दो पिकअप गाड़ियां जब्त

Intro:स्लग-- ऊना से वाया पीरनिगाह , बिहडू सड़क की हालत दयनीय, सड़क में जगह- जगह पड़े हैं गड्ढे, दोपहिया वाहन चालकों को सता रहा गिरने का डर।Body:एंकर-- जिला मुख्यालय ऊना से वाया पीरनिगाह , बिहडू की नेशलन हाइवे की हालत दयनीय हो गई है।सड़क में गड्ढे पड़ने से जहां चालकों को वाहन मेंटेनेंस का खर्च झेलना पड़ रहा है। वहीं दोपहिया वाहन चालकों को सड़क में स्किड होने का डर सता रहा है। लोग निर्माण विभाग के एसडीओ आर के शर्मा ने जल्द सड़क रिपेयर करवाने का दावा किया है।

वी ओ 1-- ऊना से वाया पीरनिगाह , बिहडू, नेशनल हाईवे की हालत दयनीय हो गई है। सड़क में गहरे गड्ढे बने पड़े हैं। जिससे वाहन चालकों खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। आये दिन वाहन चालकों को अपने वाहनों की रिपेयर का दंश झेलना पड़ रहा। वाहन चालकों का कहना है कि इतनी उन्हें कमाई नही होती, जितना खर्च वाहनों को रिपेयर करवाने में आता है। बता दें कि सरकार द्वारा इस सड़क को नेशनल हाइवे 503 से नवाजा गया है। लेकिन सड़क स्थिति को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि विभाग द्वारा किस सड़क को नेशनल हाइवे का दर्जा दिया गया है। यही नहीं सड़क की बजरी तक उखड़ चुकी है। जिस पर गिरने का सबसे ज्यादा डर दोपहिया वाहन चालकों को सता रहा है। हालांकि इस सड़क पर कई दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं और चोटिल भी हो चुके हैं। ऊना जिला का सबसे प्रसिद्ध पीरनिगाह मंदिर इसी सड़क के किनारे स्थित है। जहां पर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व हिमाचल प्रदेश के हजारों की संख्या में श्रद्धालु शीश नवाने पहुंचते हैं। सड़क की स्थिति खराब होने के चलते उन्हें खासी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। वहीं राहगीरों की माने सड़क पिछले महीनों से खराब है। जिसके चलते काफी परेशानी का सामना करना करना पड़ रहा है। लोगों द्वारा विभाग को सूचित भी किया गया है । मगर समस्या का अभी तक समाधान नही हो पाया है। स्थानीय लोगों नेशनल हाइवे के अधिकारियों से सड़क को दरुस्त करने की गुहार लगाई है।


बाइट-- राजीव शर्मा (स्थानीय निवासी)
ROAD PROBLEM--1


बाइट-- अमित कुमार (स्थानीय निवासी)
ROAD PROBLEM--2



वहीं नेशनल हाइवे के सहायक अभियंता की माने तो उन्होंने कहा सड़क को चौड़ा करने की टैंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जल्द ही लोगों अच्छी सड़क सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.