ऊना: हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड पेंशनर्स कल्याण संघ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रविवार को ऊना जिला मुख्यालय के एक होटल में आयोजित की गई. बैठक में प्रदेश भर से बिजली बोर्ड पेंशनर्स कल्याण संघ के सदस्य और पदाधिकारियों ने भाग लिया. इस मौके पर बिजली बोर्ड पेंशनर्स कल्याण संघ के प्रदेश महासचिव पीएल गुप्ता ने कहा कि प्रदेश कार्यसमिति में पेंशन सहित कई लंबित समस्याओं को लेकर विचार मंथन किया गया है. जिन्हें जल्द बोर्ड प्रबंधन और प्रदेश सरकार के समक्ष उठाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि अभी भी कई पात्र बुजुर्गों को बिजली बोर्ड से रिटायर होने के बाद पेंशन सुविधा नहीं दी जा सकी है. इसको लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई है और उनकी पेंशन शुरू करवाने के लिए जल्द सरकार से मुलाकात की जाएगी. पीएल गुप्ता ने कहा कि हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड का वर्तमान वित्तीय ढांचा बुरी तरह से गड़बडड़ाता जा रहा है.
उन्होंने फ्री बिजली देने के ऐलानों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इस तरह से बिजली बोर्ड पूरी तरह खोखला हो जाएगा, जिससे न तो बोर्ड के कर्मचारियों को वेतन मिल पाएगा और न ही पेंशनर्स को पेंशन. उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड पेंशनर्स कल्याण संघ यह चाहता है कि इस बोर्ड को पूरी तरह से मजबूत किया जाए ताकि कर्मचारी खुशहाल हो और उपभोक्ताओं को नियमित रूप से बिजली आपूर्ति सुचारू रहे. उन्होंने कहा कि यदि आने वाले समय में बिजली बोर्ड एक्ट के अनुसार निजी हाथों में बोर्ड को सौंपा जाता है, तो यह किसी के भी हित में नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: सराहन में मां भीमकाली के दर्शन के बाद बोले डिप्टी CM: रामपुर में धार्मिक पर्यटन को दिया जायेगा बढ़ावा