ऊनाः कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर कांगड़ा का दौरा बीच में छोड़ कर दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सभी राज्यों के अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे. दिल्ली जाते समय कुलदीप राठौर ने ऊना में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. ऊना में कुलदीप राठौर ने कहा कि उन्होंने लगभग चारों संसदीय क्षेत्रों का दौरा करके कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली है और कार्यकर्ताओं की बात को राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के समक्ष रखने की बात कही है. वहीं, कई स्थानों पर नवनियुक्त पदाधिकारियों के विरोध पर राठौर ने कहा कि संगठन में छोटी-मोटी बातें होती रहती हैं.
राठौर ने कहा कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों में उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है और जल्द टिकट आवंटन का काम शुरू होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को दफ्तर से निकालकर लोगों के बीच ले जाने की पहल की जा रही है. तीन संसदीय क्षेत्रों का दौरा पूरा कर लिया गया है जबकि कांगड़ा का भी आधा दौरा पूरा हो चुका है.
वहीं, कई स्थानों पर नए पदाधिकारियों की नियुक्ति पर हो रहे विरोध के सवाल पर राठौर ने कहा कि यह संगठन का अंदरूनी मामला है और ऐसी बातें चलती रहती है. राठौर ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में सब ठीक हो जाएगा.
टिकट आवंटन के सवाल पर राठौर ने कहा कि कांग्रेस ने प्रत्याशियों के चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है और पार्टी टिकट के लिए 41 आवेदनों का आना यह दर्शाता है कि कार्यकर्ताओं को इस बात जीत की बहुत आशा है. राठौर ने कहा कि आवेदकों में से ही टिकट देना या न देना पार्टी हाईकमान का निर्णय होगा, लेकिन चुनाव समिति ने आवेदकों की सूची स्क्रीनिंग कमेटी को भेज दी है.