ETV Bharat / state

ऊन्ना सब्जी मंडी में पहुंचा नासिक से प्याज, दामों में आई गिरावट - प्याज के दामों में गिरावट

नासिक में कर्नाटक से सब्जी मंडी ऊना में प्याज की खेप पहुंचने के बाद प्याज के दाम गिरना शुरू हो गए हैं. नासिक और कर्नाटक में मौसम खराब होने के कारण प्याज की सप्लाई नहीं पा हो पा रही थी. जिससे प्याज की कीमतों में भारी उछाल आया था.

vegetable
vegetable
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 1:42 PM IST

ऊना: जिला ऊना में प्याज के दामों में गिरावट आना शुरू हो गई है. नासिक में कर्नाटक से सब्जी मंडी ऊना में प्याज की खेप पहुंचने के बाद प्याज के दाम गिरना शुरू हो गए हैं.
नासिक और कर्नाटक में मौसम खराब होने के कारण प्याज की सप्लाई नहीं पा हो पा रही थी. जिससे प्याज की कीमतों में भारी उछाल आया था. इसी बीच अफगानिस्तान का लाल प्याज होने के कारण जिले में 25 से 30 रुपये तक दामों में गिरावट दर्ज की गई थी.

बीते चार से पांच दिन पहले प्याज के दाम 90 से 100 रुपये प्रति किलो थे, लेकिन अफगानिस्तान का लाल प्याज की ऊना मंडी में दस्तक देने से दाम 60 से 70 रुपये किलो पहुंच गए थे. इसके चलते अब नासिक और कर्नाटका से ऊना में प्याज की सप्लाई शुरू होने से दामों में और अधिक गिरावट दर्ज की गई है. इससे जिले के लोगों को प्याज की कीमतों में अब राहत मिलेगी.

एपीएमसी ऊना के सचिव सर्वजीत सिंह ने कहा कि सब्जी मंडी में प्याज की मांग के मुकाबले सप्लाई 15 फीसदी ज्यादा हुई है. पूरे दिन में मंडी में 20 क्विंटल के करीब प्याज की डिमांड आई है. इसके साथ कर्नाटक व नासिक से प्याज आने से सप्लाई 35 क्विंटल पहुंच गई है जिससे अगले दिनों में प्याज के दामों में कमी आ सकती है.

ये भी पढ़ें- नगर पंचायत अंब के परिसीमन का मसौदा प्रस्ताव प्रकाशित, 5 नवंबर तक दर्ज करवा सकते हैं आपत्ति

ऊना: जिला ऊना में प्याज के दामों में गिरावट आना शुरू हो गई है. नासिक में कर्नाटक से सब्जी मंडी ऊना में प्याज की खेप पहुंचने के बाद प्याज के दाम गिरना शुरू हो गए हैं.
नासिक और कर्नाटक में मौसम खराब होने के कारण प्याज की सप्लाई नहीं पा हो पा रही थी. जिससे प्याज की कीमतों में भारी उछाल आया था. इसी बीच अफगानिस्तान का लाल प्याज होने के कारण जिले में 25 से 30 रुपये तक दामों में गिरावट दर्ज की गई थी.

बीते चार से पांच दिन पहले प्याज के दाम 90 से 100 रुपये प्रति किलो थे, लेकिन अफगानिस्तान का लाल प्याज की ऊना मंडी में दस्तक देने से दाम 60 से 70 रुपये किलो पहुंच गए थे. इसके चलते अब नासिक और कर्नाटका से ऊना में प्याज की सप्लाई शुरू होने से दामों में और अधिक गिरावट दर्ज की गई है. इससे जिले के लोगों को प्याज की कीमतों में अब राहत मिलेगी.

एपीएमसी ऊना के सचिव सर्वजीत सिंह ने कहा कि सब्जी मंडी में प्याज की मांग के मुकाबले सप्लाई 15 फीसदी ज्यादा हुई है. पूरे दिन में मंडी में 20 क्विंटल के करीब प्याज की डिमांड आई है. इसके साथ कर्नाटक व नासिक से प्याज आने से सप्लाई 35 क्विंटल पहुंच गई है जिससे अगले दिनों में प्याज के दामों में कमी आ सकती है.

ये भी पढ़ें- नगर पंचायत अंब के परिसीमन का मसौदा प्रस्ताव प्रकाशित, 5 नवंबर तक दर्ज करवा सकते हैं आपत्ति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.