ETV Bharat / state

ऊना में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला - ऊना की ताजा खबरें

ऊना में आज सुबह हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है.

ऊना में ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत
ऊना में ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 1:31 PM IST

ऊना: सोमवार को जिला मुख्यालय के नजदीक बहडाला गांव के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. यह हादसा हिमाचल एक्सप्रेस की चपेट में आने से हुआ. पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान साथ लगते गांव भड़ोलियां कलां निवासी 39 वर्षीय मनीष कुमार पुत्र मंगत राय के रूप में की गई है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं ,रेलवे पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करजांच शुरू कर दी है.

बड़ी संख्या में लोग हो गए एकत्र: हादसे के बाद गांव सहित आसपास के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हो गए. कुछ लोगों ने रेल पटरी के पास मृतक व्यक्ति को देखा उसके बाद भीड़ लग गई. मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन सुबह दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन से वापस नंगल रेलवे स्टेशन जा रही थी. इसी दौरान यह हादसा हुआ. मृतक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

गाड़ी को रोककर दी गई सूचना: ट्रेन से टकराने के बाद गाड़ी को रोका गया. घटना के संबंध में रेलवे पुलिस को सूचना दी गई. रेलवे पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेजा, जबकि उसके परिजनों को भी घटना की जानकारी दी गई. बताया जा रहा है कि मृतक इंडस्ट्रियल एरिया मेहतपुर स्थित एक उद्योग में कार्यरत था. रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी पुरुषोत्तम चंद का कहना है कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें : कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर बछड़ा सामने आने पर पटरी से उतरी मालगाड़ी, तीन घंटे बाद यातायात बहाल

ऊना: सोमवार को जिला मुख्यालय के नजदीक बहडाला गांव के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. यह हादसा हिमाचल एक्सप्रेस की चपेट में आने से हुआ. पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान साथ लगते गांव भड़ोलियां कलां निवासी 39 वर्षीय मनीष कुमार पुत्र मंगत राय के रूप में की गई है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं ,रेलवे पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करजांच शुरू कर दी है.

बड़ी संख्या में लोग हो गए एकत्र: हादसे के बाद गांव सहित आसपास के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हो गए. कुछ लोगों ने रेल पटरी के पास मृतक व्यक्ति को देखा उसके बाद भीड़ लग गई. मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन सुबह दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन से वापस नंगल रेलवे स्टेशन जा रही थी. इसी दौरान यह हादसा हुआ. मृतक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

गाड़ी को रोककर दी गई सूचना: ट्रेन से टकराने के बाद गाड़ी को रोका गया. घटना के संबंध में रेलवे पुलिस को सूचना दी गई. रेलवे पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेजा, जबकि उसके परिजनों को भी घटना की जानकारी दी गई. बताया जा रहा है कि मृतक इंडस्ट्रियल एरिया मेहतपुर स्थित एक उद्योग में कार्यरत था. रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी पुरुषोत्तम चंद का कहना है कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें : कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर बछड़ा सामने आने पर पटरी से उतरी मालगाड़ी, तीन घंटे बाद यातायात बहाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.