ऊना: जिला ऊना के प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में मंगलवार से नववर्ष मेले का आगाज हो गया है. इस अवसर पर चितपूर्णी में एक लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. दो दिन तक चलने वाले इस मेले में मंदिर प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजामात किए गए हैं.
नए साल से पहले भारी संख्या में श्रद्धालु मां चिंतपूर्णी के चरणों में शीश नवाने के लिए पहुंच रहे हैं. मंदिर परिसर माता के जयकारों से गूंज रहा है. मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा मेला क्षेत्र को चार सेक्टर में विभाजित किया गया है. मंदिर परिसर क्षेत्र, लक्कड़ बाजार, नए बस अड्डे और भरवाई के सेक्टरों में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. इस क्षेत्र में दो सौ के करीब पुलिस व होमगार्ड के जवानों ने सोमवार शाम को ही ड्यूटी संभाल ली है.
मंदिर न्यास की तरफ से श्रद्धालुओं को मुफ्त दवाएं स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करवाई गई हैं, जो दो जगह विभाग के कैंपों में बांटी जाएंगी. मेले के दौरान चिंतपूर्णी में धारा 144 लागू रहेगी. डीएसपी मनोज जम्वाल ने भी मुबारिकपुर से आगे के क्षेत्र में सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा भी लिया है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत चिंतपूर्णी में सुरक्षा व्यवस्था में लगे जवानों को छोड़कर किसी भी व्यक्ति द्वारा आग्रेय अस्त्र लेकर चलने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी.
ये भी पढ़ें: ईयर इंडर : बीत रहा है साल 2019, पीछे छोड़ कर जा रहा है हिमाचल के ये मुख्य विवाद