ऊनाः नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. जयराम सरकार पर हमला बोलते हुए अग्निहोत्री ने कहा कि ये सरकार केवल पेपर टाइगर है, सरकार ने करोड़ों की योजनाओं के दावे मात्र कागजों तक सीमित हैं.
अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में वन माफिया, भू-माफिया, खनन माफिया और नशा माफिया दनदना रहा है, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही. वहीं, मुकेश अग्निहोत्री ने पंजाबी को दूसरी भाषा का दर्जा देने की भी वकालत की.
मुकेश अग्निहोत्री ने शहीद सैनिको को मिलने वाली सम्मान राशि बढ़ाने की मांग उठाई है. मुकेश ने कहा कि शहीद के परिवार को मिलने वाली सम्मान राशि को एक करोड़ करने के साथ-साथ परिवारिक सदस्य को नौकरी और पेंशन की भी मांग की है.