ऊना: शिमला ग्रामीण से कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह शुक्रवार देर शाम श्री राधा कृष्ण मंदिर कोटला कलां (MLA Vikramaditya reached Una)पहुंचे. राधा कृष्ण मंदिर (Shri Radha Krishna Temple)में उन्होंने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के साथ शीश (Vikramaditya meets Leader of Opposition in Una)नवाया. विक्रमादित्य सिंह ने बाल जी महाराज से मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोटला कलां के राधा कृष्ण मंदिर में आकर काफी अच्छा लगता है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हताश और निराश हो चुके है.
तीन विधानसभा और एक संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में भाजपा को जिस तरह हार का सामना करना पड़ा उससे मुख्यमंत्री का संतुलन बिगड़ना स्वाभाविक है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार ने 4 सालों में कोई काम नहीं किया. कर्मचारियों के लिए लोक लुभावनी घोषणाएं तो की जा रही, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हो रहा. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा पर जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि आने वाले दिनों में 5 राज्यों से भाजपा साफ होने जा रही .भाजपा किसी भी राज्य में अब जीत दर्ज नहीं कर पाएगी ,क्योंकि भाजपा की अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. वहीं, हिमाचल कांग्रेस के दो कद्दावर नेताओं सुधीर शर्मा और नीरज भारती के बीच चल रही जंग पर पूछे गए सवाल को दोनों ही नेता टाल गए.
ये भी पढ़ें :जाको राखे साइयां: सैंज रैला सड़क पर पहाड़ी से लटकी एचआरटीसी बस, बाल-बाल बचे यात्री