ऊना: ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शनिवार को ग्राम पंचायत कुरियाला में 7.50 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पंचवटी पार्क का भूमि पूजन किया.
इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना महामारी के बीच सभी वर्गों को राहत पहुंचाने का प्रयास कर रही है और कोरोना के मामले बढ़ने पर सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि मार्च 2021 तक कोरोना का वैक्सीन आने की उम्मीद है, जिसे सभी को निशुल्क लगाया जाएगा.
10 हजार स्वयं सहायता समूहों को इस योजना के साथ जोड़ा
उन्होंने कहा कि सरकार ने एक बीघा योजना के अंतर्गत प्रदेश में 5000 स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से लगभग 1.50 लाख महिलाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य था, लेकिन अब तक 10 हजार स्वयं सहायता समूहों को इस योजना के साथ जोड़ा गया है.
एक बीघा योजना में प्रत्येक लाभार्थी महिला को मनरेगा के तहत रोजगार पाने का अधिकार होता है. इसके अलावा महिलाओं के कौशल विकास के लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जाता है और पहाड़ी भूमि को समतल करने, पानी को चैनेलाइजज करने, वर्मी कम्पोस्ट पिट स्थापित करने और बीज खरीदने के लिए अनुदान भी मिलता है.