चिंतपूर्णी/ऊना: चैत्र नवरात्रि 13 अप्रैल से 21 अप्रैल तक मनाये जाएंगे. चैत्र नवरात्रि को लेकर मंगलवार को श्री चिन्तपूर्णी सदन में मेला बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता एडीसी ऊना डॉ अमित शर्मा ने की. चैत्र नवरात्रि में श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं और न्यास की ओर से किए जाने वाले प्रबंधों की समीक्षा की गई.
इसके लिए नवरात्रों में चिन्तपूर्णी क्षेत्र को चार सेक्टर में बांटा जाएगा. सभी सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे. इसमें 450 पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात होंगे. दर्शनों के लिए मंदिर सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहेगा. मेले के दौरान धारा 144 लागू रहेगी. ढोल-नगाड़े बजाने और शस्त्र आदि लेकर चलने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. लंगरों पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.
व्यवस्था बनाए रखना होगी चुनौती
यातायात व्यवस्था बनाने के लिए बाहर से आने वाले बड़े वाहनों को भरवाईं स्थित पार्किंग पर रोका जाएगा, जबकि छोटे वाहनों को यहां स्थित पार्किंग तक आने दिया जाएगा. नवरात्रों में अंब के एसडीएम मनेश यादव और अंब की डीएसपी सृष्टि पांडेय पुलिस मेला अधिकारी होंगे. मेले में भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए भी चर्चा की गई और भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने को कहा गया.
दर्शन के लिए पर्ची सिस्टम पर हो रहा विचार
मंदिर क्षेत्र में ज्यादा भीड़ एकत्रित न हो, इसके लिए दर्शन पर्ची सिस्टम को लेकर भी चर्चा की गई. मेले के दौरान श्रद्धालुओं को न्यास ने डिस्पोजल गिलास में पानी पिलाने की व्यवस्था की जाएगी और श्रद्धालुओं को नियमित रूप से हाथ सेनिटाइज करने की व्यवस्था भी की जाएगी. एडीसी डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि मेले के दौरान नारियल मंदिर में चढ़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, लेकिन प्रसाद चढ़ाने और कोरोना से बचाव के लिए मेले में प्रतिबंधों पर शीघ्र ही एसओपी जारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: बारिश के चलते किन्नौर में अलर्ट जारी, पहाड़ियों से गिर रहे हैं पत्थर, सफर न करें लोग