ETV Bharat / state

बिना पर्ची के दवा बेचने पड़ा महंगा, 5 विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द - एंटी बायोटिक सहित अन्य दवाएं

बिना डॉक्टर की पर्ची के एंटी कोविड दवाएं बेचने वाले दवा विक्रेताओं पर कार्रवाई की गई है. उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि डिफॉल्टर 5 दवा विक्रेताओं में से एक का लाइसेंस 20 व 21 मई यानी दो दिन के लिए निलंबित किया गया है, जबकि अन्य चार के लाइसेंस 21 व 22 मई को दो दिन के लिए सस्पेंड किए गए हैं.

licence-of-five-chemists
फोटो.
author img

By

Published : May 19, 2021, 10:38 PM IST

ऊना: बिना डॉक्टर की पर्ची के एंटी कोविड दवाएं बेचने वाले दवा विक्रेताओं पर जिला प्रशासन ऊना ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जिला प्रशासन के आदेशों पर ड्रग इंस्पेक्टर ऊना विकास ठाकुर के नेतृत्व में डमी ग्राहकों को 10 दवा विक्रेताओं के पास बुखार व एंटी बायोटिक सहित अन्य दवाएं खरीदने के लिए भेजा गया.

पांच दवा विक्रेताओं ने बिना पर्ची के दवाएं बेचीं, जिस पर जिला प्रशासन ऊना ने कड़ा संज्ञान लिया और ड्रग लाइसेंसिंग अथॉरिटी से उनके लाइसेंस सस्पेंड करने की अनुशंसा की. इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि डिफॉल्टर 5 दवा विक्रेताओं में से एक का लाइसेंस 20 व 21 मई यानी दो दिन के लिए निलंबित किया गया है, जबकि अन्य चार के लाइसेंस 21 व 22 मई को दो दिन के लिए सस्पेंड किए गए हैं. इस संबंध में ड्रग लाइसेंसिंग अथॉरिटी ने आदेश जारी कर दिए हैं.

बिना पर्ची के दवा खरीद रहे लोग

डीसी ऊना राघव शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से दवा विक्रेताओं को बिना पर्ची दवाएं न बेचने के निर्देश पूर्व में जारी किए गए थे, ताकि लोग लक्षणों को छुपाकर बिना डॉक्टरी सलाह के दवाएं न लें. ऐसा देखने में आया है कि कुछ लोग बिना किसी जांच के अपने आप दवा विक्रेताओं से दवाएं ले रहे हैं. बाद में तबीयत बिगड़ने पर अस्पतालों में पहुंच रहे हैं, जिससे उनकी जान बचाने में मुश्किल हो रही थी.

कोविड लक्षण दिखने पर करवाएं चेकअप

ऐसे में ऊना में एक ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया. डीसी ने सभी दवा विक्रेताओं से एक बार पुनः अनुरोध किया कि वह बिना डॉक्टर की पर्ची के दवा न बेचें. जिला प्रशासन का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन समय-समय पर इस तरह के अभियान चलाता रहेगा और डिफॉल्टर्स के खिलाफ भविष्य में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से भी लक्षणों को न छुपाने और सही समय पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपनी जांच कराने की अपील की है.

देवभूमि में भगवान के घर और इंसान के कारोबार पर कोरोना की मार

ऊना: बिना डॉक्टर की पर्ची के एंटी कोविड दवाएं बेचने वाले दवा विक्रेताओं पर जिला प्रशासन ऊना ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जिला प्रशासन के आदेशों पर ड्रग इंस्पेक्टर ऊना विकास ठाकुर के नेतृत्व में डमी ग्राहकों को 10 दवा विक्रेताओं के पास बुखार व एंटी बायोटिक सहित अन्य दवाएं खरीदने के लिए भेजा गया.

पांच दवा विक्रेताओं ने बिना पर्ची के दवाएं बेचीं, जिस पर जिला प्रशासन ऊना ने कड़ा संज्ञान लिया और ड्रग लाइसेंसिंग अथॉरिटी से उनके लाइसेंस सस्पेंड करने की अनुशंसा की. इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि डिफॉल्टर 5 दवा विक्रेताओं में से एक का लाइसेंस 20 व 21 मई यानी दो दिन के लिए निलंबित किया गया है, जबकि अन्य चार के लाइसेंस 21 व 22 मई को दो दिन के लिए सस्पेंड किए गए हैं. इस संबंध में ड्रग लाइसेंसिंग अथॉरिटी ने आदेश जारी कर दिए हैं.

बिना पर्ची के दवा खरीद रहे लोग

डीसी ऊना राघव शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से दवा विक्रेताओं को बिना पर्ची दवाएं न बेचने के निर्देश पूर्व में जारी किए गए थे, ताकि लोग लक्षणों को छुपाकर बिना डॉक्टरी सलाह के दवाएं न लें. ऐसा देखने में आया है कि कुछ लोग बिना किसी जांच के अपने आप दवा विक्रेताओं से दवाएं ले रहे हैं. बाद में तबीयत बिगड़ने पर अस्पतालों में पहुंच रहे हैं, जिससे उनकी जान बचाने में मुश्किल हो रही थी.

कोविड लक्षण दिखने पर करवाएं चेकअप

ऐसे में ऊना में एक ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया. डीसी ने सभी दवा विक्रेताओं से एक बार पुनः अनुरोध किया कि वह बिना डॉक्टर की पर्ची के दवा न बेचें. जिला प्रशासन का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन समय-समय पर इस तरह के अभियान चलाता रहेगा और डिफॉल्टर्स के खिलाफ भविष्य में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से भी लक्षणों को न छुपाने और सही समय पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपनी जांच कराने की अपील की है.

देवभूमि में भगवान के घर और इंसान के कारोबार पर कोरोना की मार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.