ETV Bharat / state

ऊना में मिली मुरादाबाद से किडनैप की गई लड़की, फरार हुआ आरोपी नासिर, UP पुलिस ने की छापेमारी - यूपी से अगवा लड़की हिमाचल में मिली

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में यूपी पुलिस ने आज छापेमारी की. वजह थी मुरादाबाद से अगवा की गई एक युवती. पढ़ें पूरी खबर... (Kidnapped girl from Moradabad found in Una) (Abducted girl from UP found in Himachal).

Kidnapped girl from Moradabad found in Una
पुलिस थाना सदर ऊना.
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 8:09 PM IST

Updated : Apr 24, 2023, 8:23 PM IST

ऊना: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से अगवा की गई एक युवती को जिला मुख्यालय के समीपवर्ती अरनियाला से बरामद किया गया है. हालांकि युवती के अपहरण का आरोपी मुरादाबाद का रहने वाला नासिर नाम का युवक उत्तर प्रदेश और हिमाचल पुलिस को चकमा देकर मौके से भागने में सफल रहा है. दूसरी तरफ आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीमें जगह-जगह दबिश दे रही हैं.

अगवा की गई लड़की को पुलिस ने बरामद कर मुरादाबाद स्थित परिजनों के पास वापस भेज दिया है. वहीं, सोशल मीडिया पर भी नासिर द्वारा उत्तर प्रदेश की युवती को अगवा किए जाने के संबंध में सुबह से ही सूचनाएं आना शुरू हो गई थी, जबकि सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश से पुलिस की टीम भी जिला मुख्यालय पहुंच गई और स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करते हुए आरोपी के ट्रैफिक लाइट चौक से महज 1 किलोमीटर दूर हमीरपुर रोड स्थित ठिकाने पर दबिश दे डाली.

आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी: नासिर नाम का आरोपी यहां किराए पर कमरा लेकर रह रहा था और उसने कंचन ठाकुर नाम की अगवा की गई युवती को भी यहीं पर छिपा रखा था. सोमवार सुबह पुलिस की सक्रियता देख आरोपी युवक युवती को कमरे में ही छोड़कर मौके से भाग खड़ा हुआ. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से कुछ युवकों द्वारा एक युवती को अगवा किया गया था. जिसके बाद उन्हें युवकों में से एक नासिर नाम का युवक युवती को लेकर यहां आकर रह रहा था. युवती को उत्तर प्रदेश पुलिस से वापस अपने साथ ले गई है. हालांकि आरोपी की धरपकड़ के लिए कुछ अन्य टीमें लगातार हिमाचल पुलिस के साथ छापेमारी कर रही हैं.

Read Also- बंदर के डर से घर की तीसरी मंजिल से गिरी युवती, IGMC अस्पताल में मौत

ऊना: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से अगवा की गई एक युवती को जिला मुख्यालय के समीपवर्ती अरनियाला से बरामद किया गया है. हालांकि युवती के अपहरण का आरोपी मुरादाबाद का रहने वाला नासिर नाम का युवक उत्तर प्रदेश और हिमाचल पुलिस को चकमा देकर मौके से भागने में सफल रहा है. दूसरी तरफ आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीमें जगह-जगह दबिश दे रही हैं.

अगवा की गई लड़की को पुलिस ने बरामद कर मुरादाबाद स्थित परिजनों के पास वापस भेज दिया है. वहीं, सोशल मीडिया पर भी नासिर द्वारा उत्तर प्रदेश की युवती को अगवा किए जाने के संबंध में सुबह से ही सूचनाएं आना शुरू हो गई थी, जबकि सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश से पुलिस की टीम भी जिला मुख्यालय पहुंच गई और स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करते हुए आरोपी के ट्रैफिक लाइट चौक से महज 1 किलोमीटर दूर हमीरपुर रोड स्थित ठिकाने पर दबिश दे डाली.

आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी: नासिर नाम का आरोपी यहां किराए पर कमरा लेकर रह रहा था और उसने कंचन ठाकुर नाम की अगवा की गई युवती को भी यहीं पर छिपा रखा था. सोमवार सुबह पुलिस की सक्रियता देख आरोपी युवक युवती को कमरे में ही छोड़कर मौके से भाग खड़ा हुआ. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से कुछ युवकों द्वारा एक युवती को अगवा किया गया था. जिसके बाद उन्हें युवकों में से एक नासिर नाम का युवक युवती को लेकर यहां आकर रह रहा था. युवती को उत्तर प्रदेश पुलिस से वापस अपने साथ ले गई है. हालांकि आरोपी की धरपकड़ के लिए कुछ अन्य टीमें लगातार हिमाचल पुलिस के साथ छापेमारी कर रही हैं.

Read Also- बंदर के डर से घर की तीसरी मंजिल से गिरी युवती, IGMC अस्पताल में मौत

Last Updated : Apr 24, 2023, 8:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.