ऊना: जिला में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. ऊना के प्रमुख मंदिरों को रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया है. वहीं मंदिरों में भगवान कृष्ण के बाल गोपाल स्वरूप को झूलों में डालकर झुलाया जा रहा है.
ऊना के कोटला कलां में स्थित राधा कृष्ण मंदिर में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने कृष्ण कन्हैया लाल के चरणों में शीश नवाया. वहीं श्रद्धालुओं ने राधा कृष्ण मंदिर में श्री मद भागवत कथा और रासलीला का भी आनंद उठाया. जन्माष्टमी के अवसर पर ऊना शहर में शोभायात्रा भी निकाली गई जिसमें भगवान् कृष्ण की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही.
श्रद्धालुओं ने मंदिर के संस्थापक राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी का आशीर्वाद भी प्राप्त किया. बता दें कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर राधा कृष्ण मंदिर में पिछले एक सप्ताह से श्री मद भागवत कथा और रासलीला का आयोजन किया जा रहा है. जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में ऊना शहर में भगवान श्री कृष्ण की झांकियों को प्रदर्शित करती शोभायात्रा भी निकाली गई.