ऊना: चिंतपूर्णी विधानसभा सीट से आजाद प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र भरने वाले कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप कुमार (Independent candidate Kuldeep Kumar) ने नामांकन पत्र वापस ले लिया है. कांग्रेस प्रचार कमेटी के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू शनिवार को कुलदीप कुमार को मनाने के लिए पहुंचे, हालांकि शुक्रवार को ही कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी गुरकीरत कोटली भी कुलदीप कुमार से मुलाकात कर लौटे थे. (himachal assembly election 2022) (Chintpurni assembly seat)
आज शनिवार को सुखविंदर सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) के साथ कांग्रेस की वरिष्ठ नेता विप्लव ठाकुर भी कुलदीप कुमार को मनाने पहुंची थीं. कुलदीप कुमार के नामांकन पत्र वापस लेने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता के तौर पर नियुक्ति दे दी गई है. साथ ही हिमाचल प्रदेश चुनाव प्रचार प्रसार कमेटी के सह अध्यक्ष पद का भी दायित्व सौंपा गया है. साथ ही कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में सरकार बनने पर कुलदीप कुमार को कैबिनेट रैंक देने का भी वादा किया है.
चिंतपूर्णी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुदर्शन बबलू ने भी कुलदीप कुमार के पांव छू कर आशीर्वाद प्राप्त किया. चुनाव प्रचार में साथ देने का न्यौता दिया. इस मौके पर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप कुमार को राष्ट्रीय प्रवक्ता के तौर पर तैनाती तत्काल प्रभाव से दे दी गई है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार प्रसार कमेटी का सह अध्यक्ष भी उन्हें नियुक्त किया गया है.
पढ़ें- जयराम सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने जारी की चार्जशीट, पढ़ें पूरी खबर
हिमाचल प्रदेश चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनते ही कुलदीप कुमार को कैबिनेट रैंक से भी नवाजा जाएगा. वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और कांग्रेस में हमेशा वरिष्ठ नेताओं का और कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाता है.