ऊना: आज पूरा देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. ऊना के जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली.
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान पुलिस, होम गार्ड की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया. कोरोना महामारी के चलते इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं हुआ. कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. कार्यक्रम के दौरान सरवीण चौधरी ने 10 सफाई कर्मचारियों, 7 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और 5 आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया. इससे पहले सरवीण चौधरी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की और शहीदों को नमन किया.
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की और कहा कि उनके नेतृत्व में भारत ने संघर्ष की स्थिति में पड़ोसी देशों को मुंह-तोड़ जवाब दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 के दौरान सही समय पर सही फैसले लिए गए.
सरवीण चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है. मंत्रिमंडल की पहली ही बैठक में ही वृद्धजनों को सम्मान देते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया गया. इस समय प्रदेश में 70 वर्ष से अधिक आयु के 2.85 लाख से अधिक वृद्धजन 1500 रुपये मासिक पेंशन प्राप्त कर रहे हैं.
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि हिमकेयर योजना में प्रदेश के अब तक 5.50 लाख परिवार पंजीकृत हो चुके हैं. लगभग एक लाख से अधिक रोगी योजना के तहत अपना निशुल्क उपचार करवा चुके हैं जिस पर 92 करोड़ रुपये से भी ज्यादा खर्च हुए हैं.
सरवीण चौधरी ने कहा कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत 2.78 लाख से भी अधिक महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाकर उनकी जीवनशैली में बदलाव लाया गया है. ऐसी पहल करने वाला यह प्रदेश अग्रणी राज्य बन गया है, जिला ऊना की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि ऊना कृषि प्रधान जिला है और राज्य का खाद्यान्न भंडार भी कहा जाता है.
इस अवसर पर पूर्व प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती, एचपीएस आईडीसी उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार, जिला बीजेपी अध्यक्ष मनोहर लाल, एपीएससी चेयरमैन बलबीर बग्गा और उपायुक्त ऊना संदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब में 15 पंचायतों की बिजली गुल, ग्रामीणों ने सरकार से लगाई ये गुहार