ETV Bharat / state

ऊना में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, सरवीण चौधरी ने फहराया तिरंगा

ऊना के जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली.

Sarveen Choudhary
ऊना में स्वतंत्रता दिवस
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 7:37 PM IST

ऊना: आज पूरा देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. ऊना के जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली.

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान पुलिस, होम गार्ड की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया. कोरोना महामारी के चलते इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं हुआ. कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. कार्यक्रम के दौरान सरवीण चौधरी ने 10 सफाई कर्मचारियों, 7 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और 5 आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया. इससे पहले सरवीण चौधरी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की और शहीदों को नमन किया.

Independence day celebration in Una
सरवीण चौधरी ने शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की और कहा कि उनके नेतृत्व में भारत ने संघर्ष की स्थिति में पड़ोसी देशों को मुंह-तोड़ जवाब दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 के दौरान सही समय पर सही फैसले लिए गए.

Independence day celebration in Una
सरवीण चौधरी ने ली परेड की सलामी

सरवीण चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है. मंत्रिमंडल की पहली ही बैठक में ही वृद्धजनों को सम्मान देते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया गया. इस समय प्रदेश में 70 वर्ष से अधिक आयु के 2.85 लाख से अधिक वृद्धजन 1500 रुपये मासिक पेंशन प्राप्त कर रहे हैं.

Independence day celebration in Una
लोगों को संबोधित करते हुए सरवीण चौधरी

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि हिमकेयर योजना में प्रदेश के अब तक 5.50 लाख परिवार पंजीकृत हो चुके हैं. लगभग एक लाख से अधिक रोगी योजना के तहत अपना निशुल्क उपचार करवा चुके हैं जिस पर 92 करोड़ रुपये से भी ज्यादा खर्च हुए हैं.

सरवीण चौधरी ने कहा कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत 2.78 लाख से भी अधिक महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाकर उनकी जीवनशैली में बदलाव लाया गया है. ऐसी पहल करने वाला यह प्रदेश अग्रणी राज्य बन गया है, जिला ऊना की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि ऊना कृषि प्रधान जिला है और राज्य का खाद्यान्न भंडार भी कहा जाता है.

इस अवसर पर पूर्व प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती, एचपीएस आईडीसी उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार, जिला बीजेपी अध्यक्ष मनोहर लाल, एपीएससी चेयरमैन बलबीर बग्गा और उपायुक्त ऊना संदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब में 15 पंचायतों की बिजली गुल, ग्रामीणों ने सरकार से लगाई ये गुहार

ऊना: आज पूरा देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. ऊना के जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली.

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान पुलिस, होम गार्ड की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया. कोरोना महामारी के चलते इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं हुआ. कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. कार्यक्रम के दौरान सरवीण चौधरी ने 10 सफाई कर्मचारियों, 7 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और 5 आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया. इससे पहले सरवीण चौधरी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की और शहीदों को नमन किया.

Independence day celebration in Una
सरवीण चौधरी ने शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की और कहा कि उनके नेतृत्व में भारत ने संघर्ष की स्थिति में पड़ोसी देशों को मुंह-तोड़ जवाब दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 के दौरान सही समय पर सही फैसले लिए गए.

Independence day celebration in Una
सरवीण चौधरी ने ली परेड की सलामी

सरवीण चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है. मंत्रिमंडल की पहली ही बैठक में ही वृद्धजनों को सम्मान देते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया गया. इस समय प्रदेश में 70 वर्ष से अधिक आयु के 2.85 लाख से अधिक वृद्धजन 1500 रुपये मासिक पेंशन प्राप्त कर रहे हैं.

Independence day celebration in Una
लोगों को संबोधित करते हुए सरवीण चौधरी

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि हिमकेयर योजना में प्रदेश के अब तक 5.50 लाख परिवार पंजीकृत हो चुके हैं. लगभग एक लाख से अधिक रोगी योजना के तहत अपना निशुल्क उपचार करवा चुके हैं जिस पर 92 करोड़ रुपये से भी ज्यादा खर्च हुए हैं.

सरवीण चौधरी ने कहा कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत 2.78 लाख से भी अधिक महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाकर उनकी जीवनशैली में बदलाव लाया गया है. ऐसी पहल करने वाला यह प्रदेश अग्रणी राज्य बन गया है, जिला ऊना की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि ऊना कृषि प्रधान जिला है और राज्य का खाद्यान्न भंडार भी कहा जाता है.

इस अवसर पर पूर्व प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती, एचपीएस आईडीसी उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार, जिला बीजेपी अध्यक्ष मनोहर लाल, एपीएससी चेयरमैन बलबीर बग्गा और उपायुक्त ऊना संदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब में 15 पंचायतों की बिजली गुल, ग्रामीणों ने सरकार से लगाई ये गुहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.