ऊना: अक्सर विवादों में रहने वाला क्षेत्रीय अस्पताल ऊना का एक और कारनामा उजागर हुआ है. अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करवाने पहुंची एक नाबालिगा को रेडियोलॉजिस्ट ने गर्भवती बता दिया. वहीं, जब परिजनों ने निजी अस्पताल में नाबालिगा का अल्ट्रासाउंड करवाया तो ऐसी कोई पुष्टि नहीं हुई.
रेडियोलॉजिस्ट की लापरवाही से खफा परिजनों ने सीएमओ ऊना को शिकायत सौंपकर जांच की मांग उठाई है. जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता कुछ दिन पहले अपनी छोटी बहन को पेट दर्द के चलते क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले गई थी, जहां डॉक्टर्स ने नाबालिगा को अल्ट्रासाउंड करवाने की सलाह दी.
बीते 24 सितंबर को नाबालिगा का अल्ट्रासाउंड करवाया गया, जिसमें रेडियोलॉजिस्ट ने युवती की बहन को गर्भवती बताया. इस दौरान महिला चिकित्सक ने भी नाबालिग से कई सवाल जवाब किए, जिसके बाद युवती अपनी बहन को घर ले गई.
परिजनों ने अपनी बेटी की जांच एक निजी अस्पताल में करवाई, जहां अल्ट्रासाउंड में नाबालिगा के गर्भवती होने की कोई पुष्टि नहीं हुई. रिपोर्ट में नाबालिगा के पेट में रसौली होने की पुष्टि हुई है. जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत सीएमओ ऊना से कर जांच की मांग उठाई है. डॉ. रमन कुमार मुख्याचिकित्सा अधिकारी ऊना ने माना की उन्हें इस संदर्भ में शिकायत प्राप्त हुई है. उन्होंने पीड़ित परिवार को जांच का आश्वासन दिया है.