ऊना: जिला में सर्दियों के मौसम में बागवानों को काफी नुकसान झेलना पड़ता है. शुष्क मौसम रहने के कारण फलदार पौधों को काफी नुकसान पहुंचता है, जिससे बागवानों को हर साल घाटा उठाना पड़ता है.
बागवानी विभाग ने शुष्क मौसम से निपटने के लिए बागवानों को विशेष सलाह जारी की है. ऊना में इस समय शुष्क सर्दियां चल रही हैं. ऐसे में बागवानों को अपने फलदार पौधे बचाने के लिए बागवानी विभाग द्वारा विशेष सलाह जारी की गई है.
जिला की अधिकतर भूमि अभी भी सिंचाई रहित है, जिससे किसानों को मुश्किल होती है. इस दौरान उद्यान विभाग द्वारा बागवानों के लिए विशेष सलाह जारी की गई है. इस सलाह के तहत बागवान मल्चिंग के माध्यम से अपने पौधों को बचा सकते हैं. इन पौधों को बचाकर वह अपने फलदार पौधों को ज्यादा लंबे समय तक टिका सकते हैं. वहीं, उनसे अच्छी पैदावार भी प्राप्त कर सकते हैं.
उद्यान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बागवान इस संबंधित जानकारी को व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, विभाग के अधिकारियों से भी संपर्क किया जा सकता है. ऊना के उद्यान विभाग के एसएमएस डॉ. एसएस चंदेल ने बताया कि विभाग द्वारा किसानों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान भी चलाए जाते हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के चलते ऑनलाइन माध्यम से व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भी सभी जानकारी बागवानों तक पहुंचाई जा रही है.