ऊना: कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक (Kutlehar assembly constituency) और प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने (Virender Kanwar in UNA) संपर्क से समर्थन यात्रा के दौरान मंगलवार को टक्का पंचायत (Takka Panchayat of UNA) में ग्रामीणों से मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि फसल की कटाई का काम चला होने के बावजूद भारी संख्या में लोगों का पहुंचना यह दिखाता है कि प्रदेश सरकार की जन हितैषी नीतियों से नागरिक लाभांवित हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने समग्र विकास करवाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. यही कारण है कि हिमाचल प्रदेश में परंपरागत भाजपा और कांग्रेस का एक-एक कार्यकाल की सरकार आने का क्रम इस बार टूट रहा है. उन्होंने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में लगातार भाजपा जीत रही है. वहीं, इस बार प्रदेश भर में भी भाजपा बहुमत हासिल करते हुए मिशन रिपीट (Himachal BJP mission repeat) को कामयाब करेगी.
वहीं, आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party in Himachal) को लेकर कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बिना विचारधारा की परिवार आधारित और व्यक्ति आधारित पार्टी है. हिमाचल प्रदेश में इससे जुड़े तमाम बड़े पदाधिकारी पार्टी को अलविदा कहकर भाजपा का दामन थाम रहे हैं. बिना विचारधारा की पार्टी का यही हश्र होता है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के हिमाचल (Virender Kanwar on Aam Aadmi Party) को लेकर तय किए गए मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें: UNA: घालूवाल में हुए हादसों के घायलों से मिले कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर, नेता प्रतिपक्ष पर साधा निशाना