ETV Bharat / state

H3N2 Alert In Una: कांगड़ा में मामला सामने आने के बाद नए निर्देश जारी, कोविड-19 की बढ़ाई टेस्टिंग - ऊना में H3N2 अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में महज ढाई माह के बच्चे में H3N2 इनफ्लुएंजा के लक्षणों की पुष्टि हुई है जिसके बाद से पूरे प्रदेश में इसको लेकर अलर्ट जारी हो गया है. साथ ही जिला ऊना में भी H3N2 इनफ्लुएंजा और कोरोना की रोकथाम के लिए टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 3:12 PM IST

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ. मंजू बहल.

ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में H3N2 इनफ्लुएंजा का मामला सामने आया है. जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से हरकत में आ गया है. प्रदेश के सीमांत जिला ऊना में विभाग के अधिकारियों ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा निर्देश जारी करते हुए H3N2 के साथ-साथ कोविड-19 की टेस्टिंग बढ़ाने के भी आदेश दिए हैं. हालांकि कोविड-19 के जिले में तीन एक्टिव केस है जबकि इनफ्लुएंजा का अभी कोई भी मामला सामने नहीं आया है.

भविष्य में इस तरह के मामलों की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत कसरत शुरू कर दी है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ. मंजू बहल खुद इस मामले पर नजर रखे हुए हैं और सभी बीएमओ को रोग की रोकथाम के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही साथ जिला वासियों को भी सोशल डिस्टेंसिंग के मानक का पालन करने और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनकर ही जाने की हिदायत दे रहे हैं.

H3N2 इनफ्लुएंजा का एक मामला प्रदेश में सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. केवल मात्र इन्फ्लूएंजा ही नहीं बल्कि कोविड-19 के मामलों को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग सतर्कता बरत रहा है और आने वाले दिनों में इसको लेकर टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. सीएमओ डॉ. मंजू बहल का कहना है कि एक तरफ जहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्रदेश सरकार की गाइड लाइन के अनुसार निर्देश जारी किए हैं. वहीं, साथ ही साथ जिला वासियों को भी कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा दोनों से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के मानक का पालन करने और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनकर ही जाने की हिदायत जारी की गई है.

उन्होंने कहा कि फिलहाल जिले में कोविड-19 के केवल मात्र तीन एक्टिव केस है जबकि इन्फ्लूएंजा का अभी तक कोई केस रिपोर्ट नहीं किया गया है. लेकिन प्रदेश का सीमांत जिला होने के चलते यहां पर एहतियात अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक अपेक्षित रहती है. जिसके चलते जिले में स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा की रोकथाम के लिए टेस्टिंग बढ़ाने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति में सर्दी खांसी जुकाम आदि के लक्षण पाए जाने पर कोविड-19 या फिर इन्फ्लूएंजा के टेस्टिंग को सुनिश्चित किया जाएगा. गौरतलब है कि प्रदेश के कांगड़ा जिला में महज ढाई माह के बच्चे में इनफ्लुएंजा की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है.

ये भी पढ़ें: Corona cases in Himachal: चिकित्सक बोले- सावधानी न बरती तो बढ़ सकते हैं और भी COVID मामले

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ. मंजू बहल.

ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में H3N2 इनफ्लुएंजा का मामला सामने आया है. जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से हरकत में आ गया है. प्रदेश के सीमांत जिला ऊना में विभाग के अधिकारियों ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा निर्देश जारी करते हुए H3N2 के साथ-साथ कोविड-19 की टेस्टिंग बढ़ाने के भी आदेश दिए हैं. हालांकि कोविड-19 के जिले में तीन एक्टिव केस है जबकि इनफ्लुएंजा का अभी कोई भी मामला सामने नहीं आया है.

भविष्य में इस तरह के मामलों की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत कसरत शुरू कर दी है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ. मंजू बहल खुद इस मामले पर नजर रखे हुए हैं और सभी बीएमओ को रोग की रोकथाम के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही साथ जिला वासियों को भी सोशल डिस्टेंसिंग के मानक का पालन करने और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनकर ही जाने की हिदायत दे रहे हैं.

H3N2 इनफ्लुएंजा का एक मामला प्रदेश में सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. केवल मात्र इन्फ्लूएंजा ही नहीं बल्कि कोविड-19 के मामलों को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग सतर्कता बरत रहा है और आने वाले दिनों में इसको लेकर टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. सीएमओ डॉ. मंजू बहल का कहना है कि एक तरफ जहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्रदेश सरकार की गाइड लाइन के अनुसार निर्देश जारी किए हैं. वहीं, साथ ही साथ जिला वासियों को भी कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा दोनों से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के मानक का पालन करने और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनकर ही जाने की हिदायत जारी की गई है.

उन्होंने कहा कि फिलहाल जिले में कोविड-19 के केवल मात्र तीन एक्टिव केस है जबकि इन्फ्लूएंजा का अभी तक कोई केस रिपोर्ट नहीं किया गया है. लेकिन प्रदेश का सीमांत जिला होने के चलते यहां पर एहतियात अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक अपेक्षित रहती है. जिसके चलते जिले में स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा की रोकथाम के लिए टेस्टिंग बढ़ाने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति में सर्दी खांसी जुकाम आदि के लक्षण पाए जाने पर कोविड-19 या फिर इन्फ्लूएंजा के टेस्टिंग को सुनिश्चित किया जाएगा. गौरतलब है कि प्रदेश के कांगड़ा जिला में महज ढाई माह के बच्चे में इनफ्लुएंजा की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है.

ये भी पढ़ें: Corona cases in Himachal: चिकित्सक बोले- सावधानी न बरती तो बढ़ सकते हैं और भी COVID मामले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.