ETV Bharat / state

ऊना रेलवे स्टेशन पर कुत्तों का आतंक, रेलवे मास्टर सहित 4 लोगों को काटा - stray dogs problem

ऊना रेलवे स्टेशन पर रेलवे मास्टर सहित चार लोगों को कुतों ने काट लिया. इस समस्या को लेकर रेलवे अधिकारियों ने पशुपालन विभाग, नगर परिषद और स्थानीय पंचायत से गुहार भी लगाई, लेकिन किसी ने भी इनकी समस्या का समाधान नहीं किया.

Una railway station
ऊना रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 5:51 PM IST

Updated : Apr 21, 2021, 9:40 PM IST

ऊना: रेलवे स्टेशन ऊना में कुत्तों का आतंक दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है. रेलवे स्टेशन को आवारा कुत्तों ने अपना अड्डा बना लिया है. ये कुत्ते रेलवे कर्मियों और यात्रियों को आए दिन अपना शिकार बना रहे हैं.

बुधवार सुबह भी एक आवारा कुत्ते ने स्टेशन मास्टर सहित चार लोगों को काट लिया. इस समस्या को लेकर रेलवे अधिकारियों ने पशुपालन विभाग, नगर परिषद और स्थानीय पंचायत से गुहार भी लगाई, लेकिन किसी ने भी इनकी समस्या का समाधान नहीं किया.

कुत्तों का आतंक

रेलवे स्टेशन ऊना में इन दिनों कुत्तों का आतंक है. हालत यह है कि कुत्ते पूरा-पूरा दिन स्टेशन के अंदर व बाहर ही रहते है, जो स्टेशन पर आने व जाने वाले यात्रियों पर हमला कर देते हैं. जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह एक कुत्ते ने ऊना रेलवे स्टेशन के मास्टर आरके झा सहित यात्रियों व एक टैक्सी ड्राइवर को काट लिया, जिनका क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार करवाया गया. बता दें कि ऊना रेलवे स्टेशन में पिछले करीब दो सप्ताह से आवारा कुत्ते घूम रहे है. जो आने-जाने वाले यात्रियों सहित रेलवे स्टाफ पर हमला करते हैं. कुत्तों से बचने के लिए रेलवे स्टॉफ के कर्मी हाथ में डंडे लेकर घूमते रहते है.

वीडियो

स्टेशन मास्टर को कुत्ते ने काटा

बुधवार सुबह पांच बजे जनशताब्दी ट्रेन ऊना रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना होनी थी. ऐसे में स्टेशन मास्टर आरके झा ट्रेन के चलने से कुछ देर पहले स्टेशन पहुंचे. अभी मास्टर अपने कार्यालय में जाने ही वाले थे कि पीछे से एक कुत्ते ने हमला कर दिया, जिसके चलते उनके पांव पर जख्म हो गया.

नहीं हुई कोई कार्रवाई

रेलवे स्टेशन मास्टर के चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर मौजूद स्टॉफ ने कुत्ते को भगाया, तो दो यात्रियों सहित एक टैक्सी चालक को भी कुत्ते ने काट लिया. रेलवे स्टेशन मास्टर ने बताया कि पिछले काफी दिनों से स्टेशन पर कुत्तों का आतंक है. नगर परिषद ऊना, पशु पालन विभाग व जिला प्रशासन को इस बारे सूचना दी गई है, लेकिन आज दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि रेलवे स्टेशन के अंदर व बाहर घूम रहे कुत्तों से छुटकारा दिलवाया जाए.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में अब होगा फाइव डे वीक, सरकार ने बढ़ाई बंदिशें...जानें क्या हैं महत्वपूर्ण निर्णय

ऊना: रेलवे स्टेशन ऊना में कुत्तों का आतंक दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है. रेलवे स्टेशन को आवारा कुत्तों ने अपना अड्डा बना लिया है. ये कुत्ते रेलवे कर्मियों और यात्रियों को आए दिन अपना शिकार बना रहे हैं.

बुधवार सुबह भी एक आवारा कुत्ते ने स्टेशन मास्टर सहित चार लोगों को काट लिया. इस समस्या को लेकर रेलवे अधिकारियों ने पशुपालन विभाग, नगर परिषद और स्थानीय पंचायत से गुहार भी लगाई, लेकिन किसी ने भी इनकी समस्या का समाधान नहीं किया.

कुत्तों का आतंक

रेलवे स्टेशन ऊना में इन दिनों कुत्तों का आतंक है. हालत यह है कि कुत्ते पूरा-पूरा दिन स्टेशन के अंदर व बाहर ही रहते है, जो स्टेशन पर आने व जाने वाले यात्रियों पर हमला कर देते हैं. जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह एक कुत्ते ने ऊना रेलवे स्टेशन के मास्टर आरके झा सहित यात्रियों व एक टैक्सी ड्राइवर को काट लिया, जिनका क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार करवाया गया. बता दें कि ऊना रेलवे स्टेशन में पिछले करीब दो सप्ताह से आवारा कुत्ते घूम रहे है. जो आने-जाने वाले यात्रियों सहित रेलवे स्टाफ पर हमला करते हैं. कुत्तों से बचने के लिए रेलवे स्टॉफ के कर्मी हाथ में डंडे लेकर घूमते रहते है.

वीडियो

स्टेशन मास्टर को कुत्ते ने काटा

बुधवार सुबह पांच बजे जनशताब्दी ट्रेन ऊना रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना होनी थी. ऐसे में स्टेशन मास्टर आरके झा ट्रेन के चलने से कुछ देर पहले स्टेशन पहुंचे. अभी मास्टर अपने कार्यालय में जाने ही वाले थे कि पीछे से एक कुत्ते ने हमला कर दिया, जिसके चलते उनके पांव पर जख्म हो गया.

नहीं हुई कोई कार्रवाई

रेलवे स्टेशन मास्टर के चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर मौजूद स्टॉफ ने कुत्ते को भगाया, तो दो यात्रियों सहित एक टैक्सी चालक को भी कुत्ते ने काट लिया. रेलवे स्टेशन मास्टर ने बताया कि पिछले काफी दिनों से स्टेशन पर कुत्तों का आतंक है. नगर परिषद ऊना, पशु पालन विभाग व जिला प्रशासन को इस बारे सूचना दी गई है, लेकिन आज दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि रेलवे स्टेशन के अंदर व बाहर घूम रहे कुत्तों से छुटकारा दिलवाया जाए.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में अब होगा फाइव डे वीक, सरकार ने बढ़ाई बंदिशें...जानें क्या हैं महत्वपूर्ण निर्णय

Last Updated : Apr 21, 2021, 9:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.