ऊना: जिला के उपमंडल गगरेट के कुठेड़ा जसवालां में गुरुवार देर रात मध्यरात्रि को एक पशुशाला में भीषण आग लग गयी. आग इतनी भयंकर थी कि इसमे चार मवेशी जिंदा जल गए जबकि एक भैंस झुलस गई. इसके अलावा इस हादसे में वहां रखे वाहन के साथ टनों अनाज भी आग की भेंट चढ़ गया.
प्रशासन ने पीड़ित परिवार को 20 हजार की सहायता राशि प्रदान की गई है. जानकारी के मुताबिक उपमंडल गगरेट के तहत गांव कुठेड़ा जसवालां स्थित एक पशुशाला व एक स्टोर में आग लग गई. आधी रात को लगी आग में 4 मवेशी जिंदा जलकर मर गए, वहीं एक भैंस झुलस गई.
अग्निशमन विभाग ने पाया आग पर काबू
इसके अलावा 2 कारें एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटर आग में जलकर राख हो गए. घटना की सूचना मिलते अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची व कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है. इस मामले पर प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को फौरी राहत के तौर पर 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई है. डीएसपी सृष्टि पांडे ने खबर की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला! आधार कार्ड में उम्र 130 साल