ऊना: हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों में ठंड, कोहरे और धुंध (Cold and Fog) की मार पड़ रही है. सूबे में मैदानी इलाको में धूप नहीं निकल रही है और घना कोहरा पड़ रहा (Weather of Himachal) है. सूबे के जिला ऊना में ठंड और कोहरे का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. ऊना अब शीतलहर के चपेट में आ चुका है. मंगलवार को धुंध (Fog in UNA) के कारण लोगों को घरों में दुबकने के लिए मजबूर होना पड़ा.
एक तरफ जहां मंगलवार को न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया (Temperature of UNA) गया. वहीं, दूसरी तरफ मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे तक जिला गहरी धुंध के आगोश में लिपटा नजर आया. हालांकि करीब 12 बजे के बाद धुंध की चादर हटना शुरू हो गई थी, लेकिन हल्की ठंडी हवाओं के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दूसरी तरफ गहरी धुंध के बीच सड़कों पर गाड़ियां हेड लाइट ऑन करके रेंगती हुई नजर आई. वहीं, जिले के ज्यादातर स्थानों पर लोग आग जलाकर सेंकते नजर आए.
मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में धुंध के और गहरे होने की उम्मीद है. इसके साथ-साथ तापमान में गिरावट जारी रहेगी. आने वाले दिनों में जिला और भी ज्यादा शीतलहर की चपेट में आने वाला है. वहीं, स्थानीय लोगों की माने तो आज कोहरे के कारण ठंड का प्रकोप ज्यादा रहा और धुंध में घरों से निकलने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
ये भी पढे़ं: सोलन के आंजी में युवक ने की आत्महत्या, मानसिक तौर पर था परेशान