ऊनाः जिला ऊना के इंदिरा मैदान में चल रही सेना भर्ती मामले में खुलासा हुआ है कि दो युवक दौड़ के अंतिम दौर में अचानक बीच में घुस गए थे. जिसका सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो गया. सीसीटीवी फुटेज में ये बात सामने आई है. सोशल मीडिया में वीडियो जारी होने के बाद सेना अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया. सीसीटीवी फुटेज की मदद से सेना अधिकारियों ने दोनों युवकों को दबोच लिया और उनसे पुछताछ की गई.
मामले में सोमवार सुबह भर्ती को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें दो युवकों को दौड़ के अंतिम चरण में शामिल किए जाने के आरोप लगाए जा रहे थे, जो उस क्लिप में साफ दिख रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद तुरंत सेना अधिकारियों को हरकत में आना पड़ा. पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने माना कि वो दौड़ के बीच में मैदान में घुसे. उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी. इस तरह का मामला कहीं पहले तो घटित नहीं हुआ, इसकी भी जांच सेना के अधिकारी कर रहे हैं.
वहीं, भर्ती अधिकारी कर्नल सतीश ने बताया कि वायरल वीडियो की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. सीसीटीवी की मदद से दोनों युवकों को पहचान कर पकड़ा गया है, और उन्हें सेना भर्ती से बाहर निकाल दिया गया है. कर्नल सतीश ने बताया कि युवकों के भविष्य को देखते हुए सेना ने इनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की है और भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया है.
इसके अलावा सोमवार सुबह एंट्री न मिलने पर गुस्साए युवाओं ने चक्का जाम कर दिया था. कई युवाओं ने चक्का जाम करके भर्ती में भेदभाव के आरोप लगाकर हाईवे पर जाम लगाया. इस मामले में अभी तक सेना की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.\
पढ़ेंः किन्नौर में जारी है कुदरत का कहर, बर्फबारी के दौरान ही सड़क बहाली में जुटा प्रशासन