चिन्तपूर्णी/ऊना: शारदीय नवरात्रे के पहले दिन प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिन्तपूर्णी माता के दरबार में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचना शुरू हो गए हैं. माता के दर्शन के लिए सुबह से श्रद्धालु जयकारे लगाते हुए कतारों में खड़े हो गए थे. लगभग सात महीनों बाद खुले माता चिंतपूर्णी मंदिर को शारदीय नवरात्रों के लिए विशेष रूप से रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया है.
इसके साथ ही मंदिर में दर्शन करने के लिए कोविड 19 के कारण कई नियमों में बदलाव किया गया है. प्रसाशन ने कोविड 19 के नियमों का पालन करने के लिए सख्त निर्देश दिए है. वहीं, मंदिर में दर्शन करने के लिए पर्ची कॉउंटर की संख्या में भी वृद्धि की गई है. साथ ही मन्दिर में दर्शन करने के लिए समय में को भी बढ़ा दिया गया है.
पहले दर्शन करने का समय सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक था, जिसे बढ़ा के सुबह 5 से रात 11 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए कर दिया गया है. नवरात्रों के दौरान चिन्तपूर्णी मंदिर को रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया. जिसे देख कर मन्दिर की शोभा देखते ही बनती है.
बता दें कि कोरोना के चलते जहां सावन माह के नवरात्र मेले का आयोजन नहीं हो पाया था. ऐसे में कोरोना काल के बीच चिंतपूर्णी मंदिर में पहले मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसके चलते प्रशासन द्वारा कोविड प्रोटोकॉल की पालना करवाने के लिए भी विशेष मुहिम चलाई जा रही है. मेले के दौरान मंदिर परिसर क्षेत्र में नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों से जिला प्रशासन पूरी निगरानी रख रहा है.
सुरक्षा की दृष्टि से कई जगहों पर पुलिस बैरियर स्थापित कर दिए गए हैं. मंदिर में दर्शन के लिए पर्ची जारी करने के बाद ही अनुमति दी जा रही है. वहीं, कोरोना महामारी के चलते मां के मंदिर में प्रसाद, नारियल और झंडे चढ़ाने पर रोक रहेगी.
वहीं, मेला क्षेत्र को चार सेक्टरों में बांटा गया है और प्रत्येक सेक्टर में मेला मजिस्ट्रेट और मेला पुलिस अधिकारी तैनात किये गए हैं. नवरात्र मेले के दौरान करीब 300 पुलिस और होमगार्ड के जवान मेला क्षेत्र में तैनात रहेंगे.
पढ़ें: मां शूलिनी के दरबार मे सुबह से लगा श्रद्धालुओं का तांता, नियमों के साथ मंदिरों में हो रहा दर्शन