चिन्तपूर्णी: कोरोना महामारी के चलते अब चिंतपूर्णी मंदिर न्यास भी मदद के लिए आगे आया है. जिसके चलते मंदिर न्यास ने अपनी वेबसाइट पे एक लिंक बनाया गया है. जिसमें श्रद्धालु भी मास्क, ऑक्सीमीटर और 13 तरह के मेडिकल उपकरण मंदिर न्यास को दान दिए जा सकेंगे.
मेडिकल सामग्री कर सकते हैं दान
कोई भी श्रद्धालु माताचिन्तपूर्णी की वेबसाइट जैसे ही खोलेंगे वैसे ही मेडिकल सामग्री दान देने के लिए एक लिंक दिखेगा और कोई भी अपनी श्रद्धा अनुसार इस कोरोना आपदा के चलते कोई भी मेडिकल उपकरण दान कर सकता है. जिसमें मास्क, पीपीई किट, ऑक्सीमीटर, ग्लव्स, दवाइयां और ऑक्सिजन सिलेंडर आदि शामिल होंगे.
कुरियर से भेजा जा सकता है समान
ये सारा सामान मन्दिर अधिकारी चिंतपूर्णी के पते पर कुरियर से भेजा जा सकेगा. इसके इलावा श्रद्धालु खुद भी चिंतपूर्णी सदन में आ कर कोई भी वस्तु दान कर सकता है, इसकी पुष्टि मंदिर अधिकारी अभिषेक भास्कर ने भी की है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार! एक दिन में 58 लोगों की कोरोना से मौत, 3760 लोग हुए स्वस्थ