ऊना: जिला ऊना के आयुर्वेद अस्पताल में लोगों को स्त्री रोग विशेषज्ञ की सुविधा मिलेगी. डॉक्टर जागृति दत्ता ने अस्पताल में बतौर स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में अपनी सेवाएं देना शुरू कर दी हैं. वे इससे पूर्व हमीरपुर में अपनी सेवाएं दे रही थीं, लेकिन अब जिला आयुर्वेदिक अस्पताल ऊना में अपनी सेवाएं देंगी.
डॉक्टर जागृति दत्ता की नियुक्ति के बाद क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है. बता दें कि जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में लंबे अरसे से स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती की मांग की जा रही थी, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते यह तैनाती नहीं हो पा रही थी.
सामान्य रोगियों की जांच भी अस्पताल में करेंगी
अब डॉक्टर जागृति सत्ता ने स्त्री रोग विशेषज्ञ के तौर पर अस्पताल में अपनी सेवाएं देना शुरू कर दी हैं. डॉक्टर जागृति स्त्री रोग विशेषज्ञ होने के अलावा सामान्य रोगियों की जांच भी अस्पताल में करेंगी.
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि लोग स्त्री रोग विशेषज्ञ की सुविधा का लाभ अब जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि 1 साल के बाद स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती अस्पताल में हुई है.