ETV Bharat / state

चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं ने चढ़ाया 30 किलो चांदी का छत्र

Devotee Donate Silver Chattar in Chintpurni Temple: हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में दिल्ली के श्रद्धालुओं ने 30 किलो का चांदी का छत्र चढ़ाया. हर साल मंदिर में माता के दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी रहती है.

Devotee Donate Silver Chattar in Chintpurni Temple
श्रद्धालुओं ने चिंतपूर्णी मंदिर में चढ़ाया चांदी का छत्र
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 30, 2023, 9:28 AM IST

Updated : Nov 30, 2023, 11:37 AM IST

चिंतपूर्णी मंदिर में चांदा का छत्र चढ़ाते हुए श्रद्धालु

चिंतपूर्णी: हिमाचल प्रदेश में स्थित विश्वविख्यात शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में साल भर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रहती है. माता चिंतपूर्णी में पवित्र पिंडी के दर्शनों के लिए हिमाचल सहित बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. माता चिंतपूर्णी में भक्तों की गहरी आस्था है. वहीं, कई बार श्रद्धालु मंदिर में खूब चांदी-सोना चढ़ाते हैं. बीते बुधवार को भी चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा माता को 30 किलो का चांदी का छत्र चढ़ाया गया.

Devotee Donate Silver Chattar in Chintpurni Temple
30 किलो चांदी का छत्र

दिल्ली के श्रद्धालुओं ने चढ़ाया छत्र: मंदिर न्यास से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को दिल्ली से एक श्रद्धालु परिवार की ओर से माता चिंतपूर्णी के दरबार में 30 किलो चांदी का छत्र चढ़ाया गया. चांदी का छत्र चढ़ाने वाला ये परिवार दिल्ली के जवाहर पार्क का निवासी है. परिवार के सदस्य दविंदर भल्ला ने बताया कि वह इससे पहले ऐसा ही एक छत्र माता ज्वाला जी के मंदिर में चढ़ा चुके हैं और अब ये 30 किलो का चांदी का छत्र माता चिंतपूर्णी के चरणों में अर्पित किया है.

Devotee Donate Silver Chattar in Chintpurni Temple
चिंतपूर्णी मंदिर दिल्ली के श्रद्धालुओं ने चढ़ाया चांदी का छत्र

पंजाब के श्रद्धालु ने चढ़ाई थी 35 किलो चांदी: चिंतपूर्णी मंदिर के पुजारी अमित कालिया ने मंदिर में इन श्रद्धालुओं की विधिवत पूजा अर्चना करवाई. गौरतलब है कि चिंतपूर्णी मंदिर में कई श्रद्धालु इस तरह का चढ़ावा अक्सर चढ़ाते रहते हैं. चिंतपूर्णी मंदिर न्यास के अनुसार एक साल के अंदर पंजाब के एक श्रद्धालु की ओर से दर्शन स्थल की दीवारों पर 35 किलो के करीब चांदी लगवाई गई है. वहीं, मंदिर अधिकारी अजय मंडियाल ने बताया कि दिल्ली के श्रद्धालुओं की ओर से 30 किलो का चांदी का छत्र माता चिंतपूर्णी दरबार में चढ़ाया गया है. उन्होंने कहा कि भक्त अक्सर यहां माता-रानी के मंदिर में दान करते रहते हैं. मंदिर अधिकारी ने बताया कि चांदी के इस छत्र को उचित जगह देखकर स्थापित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: प्रमुख शक्तिपीठों में से एक है चिंतपूर्णी धाम, जानें इसका इतिहास

ये भी पढ़ें: 'देवभूमि' हिमाचल के 5 प्रमुख शक्तिपीठ, जानिए क्या है इन मंदिरों की मान्यता

चिंतपूर्णी मंदिर में चांदा का छत्र चढ़ाते हुए श्रद्धालु

चिंतपूर्णी: हिमाचल प्रदेश में स्थित विश्वविख्यात शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में साल भर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रहती है. माता चिंतपूर्णी में पवित्र पिंडी के दर्शनों के लिए हिमाचल सहित बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. माता चिंतपूर्णी में भक्तों की गहरी आस्था है. वहीं, कई बार श्रद्धालु मंदिर में खूब चांदी-सोना चढ़ाते हैं. बीते बुधवार को भी चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा माता को 30 किलो का चांदी का छत्र चढ़ाया गया.

Devotee Donate Silver Chattar in Chintpurni Temple
30 किलो चांदी का छत्र

दिल्ली के श्रद्धालुओं ने चढ़ाया छत्र: मंदिर न्यास से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को दिल्ली से एक श्रद्धालु परिवार की ओर से माता चिंतपूर्णी के दरबार में 30 किलो चांदी का छत्र चढ़ाया गया. चांदी का छत्र चढ़ाने वाला ये परिवार दिल्ली के जवाहर पार्क का निवासी है. परिवार के सदस्य दविंदर भल्ला ने बताया कि वह इससे पहले ऐसा ही एक छत्र माता ज्वाला जी के मंदिर में चढ़ा चुके हैं और अब ये 30 किलो का चांदी का छत्र माता चिंतपूर्णी के चरणों में अर्पित किया है.

Devotee Donate Silver Chattar in Chintpurni Temple
चिंतपूर्णी मंदिर दिल्ली के श्रद्धालुओं ने चढ़ाया चांदी का छत्र

पंजाब के श्रद्धालु ने चढ़ाई थी 35 किलो चांदी: चिंतपूर्णी मंदिर के पुजारी अमित कालिया ने मंदिर में इन श्रद्धालुओं की विधिवत पूजा अर्चना करवाई. गौरतलब है कि चिंतपूर्णी मंदिर में कई श्रद्धालु इस तरह का चढ़ावा अक्सर चढ़ाते रहते हैं. चिंतपूर्णी मंदिर न्यास के अनुसार एक साल के अंदर पंजाब के एक श्रद्धालु की ओर से दर्शन स्थल की दीवारों पर 35 किलो के करीब चांदी लगवाई गई है. वहीं, मंदिर अधिकारी अजय मंडियाल ने बताया कि दिल्ली के श्रद्धालुओं की ओर से 30 किलो का चांदी का छत्र माता चिंतपूर्णी दरबार में चढ़ाया गया है. उन्होंने कहा कि भक्त अक्सर यहां माता-रानी के मंदिर में दान करते रहते हैं. मंदिर अधिकारी ने बताया कि चांदी के इस छत्र को उचित जगह देखकर स्थापित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: प्रमुख शक्तिपीठों में से एक है चिंतपूर्णी धाम, जानें इसका इतिहास

ये भी पढ़ें: 'देवभूमि' हिमाचल के 5 प्रमुख शक्तिपीठ, जानिए क्या है इन मंदिरों की मान्यता

Last Updated : Nov 30, 2023, 11:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.