ऊना: बचत भवन में जिला के राजस्व अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने की. बैठक में डीसी ने तकसीम, इंतकाल और राजस्व विभाग के दूसरे कामकाज की विस्तृत समीक्षा की और कहा कि विभागीय अधिकारी लंबित मामलों पर समय सीमा के भीतर कार्रवाई करें ताकि लोगों को सुविधा मिल सकें.
डीसी ने राजस्व अधिकारियों को हिदायत दी कि वे लंबित पड़े राजस्व मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के साथ-साथ निष्ठा से अपने दायित्व का निर्वहन करें. अधिकारियों को निर्देश देते हुए डीसी ने कहा कि लोगों से शिकायत मिल रही है कि राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कुछ कामों में जानबूझ कर देरी कर रहे हैं.
संदीप कुमार ने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि वह आम आदमी की समस्याओं के प्रति संवेदनशील बनें और अपने कार्य में पूरी पारदर्शिता बरतें. उन्होंने संबंधित एसडीएम को भी तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों के साथ समय-समय पर बैठक करने के निर्देश दिए.
डीसी ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगर उनके क्षेत्र में कोई दुर्घटना, आगजनी या कोई अन्य घटना होती है, तो वह इसकी सूचना तुरंत डीसी को दें ताकि प्रभावित लोगों को बिना किसी देरी के मदद दी जा सके और उनके पुनर्वास कार्यों को भी प्रभावी ढंग से अमलीजामा पहनाया जा सके.
ये भी पढे़: देवधार के पास खाई में लुढ़की कार, 1 की मौत, 1 घायल