ऊना: जिला में पंचायत चुनावों के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले चरण के मतदान के लिए 86 ग्राम पंचायतों में यह चुनाव होना है. 17 जनवरी को चुनाव सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान प्रक्रिया जारी रहेगी. उसके बाद मतगणना उसी दिन चिन्हित मतदान केंद्र में होगी. इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी राघव शर्मा ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. जिला में पंचायत चुनावों के लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है.
86 ग्राम पंचायतों में चुनाव
जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी राघव शर्मा ने बताया कि 17 जनवरी को पहले चरण का चुनाव आयोजित होने जा रहा है. यह चुनाव 86 ग्राम पंचायतों में होगा. इसके लिए सभी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. वह चुनाव अधिकारियों को सभी प्रकार के व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित कर दिया गया है.
131 मतदान केंद्र स्थापित
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पहले चरण के चुनावों में 131 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. इनमें 23 संवेदनशील है. 19 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. इसके अलावा प्रथम चरण के चुनाव में कुल 1,37,962 मतदाता है, जिनमें 69,498 पुरुष और 68,564 महिलाएं शामिल है.
पढ़ें: हिमाचल में खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, थानों में बनेंगे महिला हेल्प डेस्क, पढ़ें कैबिनेट के बड़े फैसले