ऊना: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन 31 मई से अंडर-19 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करेगी, जिसमें भाग लेने के लिए जिला स्तरीय क्रिकेट टीम का चयन जिला क्रिकेट संघ की तरफ से किया जा रहा है. रविवार को इंदिरा गांधी खेल परिसर जिला क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से अंडर-19 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए टीम के चयन के लिए ट्रायल किया गया.
60 खिलाड़ियों ने दिखाया हुनर: क्रिकेट संघ के जिलाध्यक्ष मदन पुरी और महासचिव नरेंद्र कपिला की मौजूदगी में क्रिकेट के प्रशिक्षकों और चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों के हुनर को परखा. चयन प्रक्रिया के दौरान जिले भर से अंडर-19 वर्ग के करीब 60 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान किसी ने गेदंबाजी से तो किसी से बल्लेबाजी कर चनयकर्ताओं की तरफ अपना ध्यान आकर्षित किया.
तीन दिवसीय मैचों की प्रतियोगिता जीती: जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मदन पुरी ने कहा कि इन खिलाड़ियों में से संभावित टीम का चयन कर प्रशिक्षण शिविर में भेजा जाएगा. शिविर के समापन पर अंतिम टीम का चयन कर प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय चुनौती पेश की जाएगी. जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मदन पुरी ने बताया कि अंडर-19 वर्ग में हाल ही में हुई प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में जिला ऊना की टीम ने तीन दिवसीय मैचों की प्रतियोगिता जीती है.
आईपीएल में हिमाचल के पांच खिलाड़ियों ने नाम रोशन किया: उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा लगातार क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन कर प्रदेश के क्रिकेट खिलाड़ियों को शानदार मंच प्रदान किया जा रहा है. आईपीएल के वर्तमान सीजन में हिमाचल प्रदेश के 5 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जबकि आगामी वर्ष में और खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में पदार्पण करेंगे.
ये भी पढ़ें : जिला क्रिकेट संघ ऊना: कोटला कलां में शुरू किया पांचवां सब सेंटर शुरू