ऊनाः जिला में कोविड-19 के लगातार बढ़ते संक्रमण के चलते स्थिति एक बार फिर भयावह होती हुई दिखाई दे रही है. पिछले 2 दिनों में करीब 100 संक्रमित सामने आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. प्रशासन ने लोगों से कोविड-19 के प्रति एहतियात बरतने और कोविड नियमों की पालना करने की अपील की है.
नाइट कर्फ्यू से किया इनकार
हालांकि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बावजूद डीसी ऊना राघव शर्मा ने जिला में नाइट कर्फ्यू जैसी परिस्थिति से इनकार किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों पर प्रदेश सरकार भी नजर बनाए हुए है. इसके साथ ही डीसी ने जिला वासियों से कोविड-19 की वैक्सीनेशन करवाने की भी अपील की है. वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा है कि एक्टिव केस फाइंडिंग के लिए जिला में अब एक बार फिर टेस्टिंग को बढ़ाया जाएगा.
सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड नियमों का पालन करने की अपील
डीसी ऊना ने जिला भर में हो रहे किसी भी तरह के आयोजन में सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड नियमों के मानक को पूरी तरह से फॉलो करने का आह्वान किया है. डीसी ऊना ने कहा कि कोविड 19 से बचाव के लिए वैक्सीनेशन की मुहिम भी लगातार चल रही है.
लोगों से लगातार आग्रह किया जा रहा है कि वे अपने नजदीकी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और स्वास्थ्य उप केंद्रों पर जाकर वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण करवाएं. वहीं, डीसी राघव शर्मा ने कहा कि हालांकि कोविड-19 के केस लगातार जिला में बढ़ रहे हैं, लेकिन अभी तक ऐसी परिस्थिति नहीं आई हैं कि जिला में नाइट कर्फ्यू को लगाया जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी बढ़ते कोविड मामलों को लेकर लगातार नजर बनाए हुए है.
ये भी पढ़ें- अकेले ही टारना की सीढ़ियों से उतर रहे थे रामस्वरूप तो वीरभद्र व प्रतिभा से बोले, मैं लड़ रहा हूं जी मंडी से चुनाव