ऊना: कोरोना के कारण देश भर में लॉकडाउन लागू है. कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए देश और प्रदेश की सरकारें लगातार प्रयास में जुटी हैं. कोरोना वायरस से संदिग्ध के सैंपल लेने के लिए अब मोबाइल वैन सहायक सिद्ध होगी. कोरोना को मात देने के लिए वैन के बीच में से ही कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल डॉक्टर्स ले सकेंगे.
वैन की उपलब्धता ऊना स्वास्थ्य विभाग के पास हो गई है, जिसके माध्यम से जिला के विभिन्न अस्पतालों सहित गांव में जहां कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेने की जरूरत होगी स्वास्थ्य विभाग की टीम सैंपल ले सकेगी.
सैंपल लेते समय वैन में विशेषज्ञ टीम उपलब्ध रहेगी. वहीं, मरीज को वैन के बाहर ही रखा जाएगा. पूरे सुरक्षा उपकरणों के साथ सैंपल लिए जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस वैन की सेवाएं लेने की तैयारी कर ली है. कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल क्वारंटाइन सेंटर से भी ले सकते हैं, जबकि गांव-गांव तक भी इसकी पहुंच हो सकती है.
बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 14 हजार के पार पहुंच चुका है जबकि मृतकों की संख्या 480 तक पहुंच गई है. वहीं हिमाचल की बात करें तो प्रदेश में कोरोना संक्रमितों को संख्या 38 है और कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 21 पहुंच गई है. इसके अलावा प्रदेश में अबतक 12 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि 18 अस्पताल में हैं और इनमें चार का प्रदेश के बाहर इलाज चल रहा है. इस महामारी से प्रदेश में एक शख्स ने अपनी जान गंवाई है.
ये भी पढ़ें: कोविड-19 ट्रैकर: हिमाचल में कोरोना वायरस के तीन और पॉजिटिव, 38 पहुंचा आंकड़ा