ऊना: प्रदेश भर में कोरोना संकट के दौरान आपातकाल सेवा 108 के कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है. इसे लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार से कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि कोरोना संकट में कोरोना वॉरियर्स को नौकरी से निकालना ठीक नहीं है. जीवीके ईएमआरआई कंपनी ने हिमाचल से करोड़ों रूपये कमाए हैं. इसके बावजूद कंपनी संकट के समय में 108 के कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही है.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आपातकालीन सेवा 108 से कर्मियों को हटाने का मामला प्रदेश सरकार कंपनी के सामने रखे. साथ ही नौकरी से निकाले गए लोगों को फिर से रोजगार दिया जाए. उन्होंने कहा कि 108 कर्मियों ने कोरोना दौर में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा की है. ऐसे में प्रदेश सरकार को बातचीत कर इनका मसला हल करना चाहिए.
बता दें कि जीवीके ईएमआरआई कंपनी के पास 2021 तक का टेंडर है और कंपनी सरकार से सेवाएं निरंतर चलाने के लिए अतिरिक्त पैसा मांग रही है, जिसके चलते कंपनी ने सेवाएं बंद करने का निर्णय लिया है. हालांकि ये मामला सरकार के द्वार तक पहुंच गया है, लेकिन सरकार ने भी अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है. प्रदेश में 200 से ज्यादा 108 एम्बुलेंस चलाई जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: पंचायती राज मंत्री ने किया PWD कार्यालय का शुभारंभ, बोले: विकास को मिलेगी नई दिशा
ये भी पढ़ें: NSUI ऊना ने फीस बढ़ोतरी पर सरकार को चेताया, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी