ऊना: जिला में कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बाद अब कोविड-19 सेंटर में बेड बढ़ाने को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. कोविड केयर सेंटर हरोली में 30 के बजाए 35 बेड की सुविधा होगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने लगभग अपनी प्रक्रिया पूरी कर ली है.
जिला में 2500 के पार कोरोना केस
बता दें कि जिला में कोरोना मरीजों की संख्या 2500 के पार पहुंच गई है. वहीं, यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग ने संभावित मामले बढ़ने की आशंका के चलते बेड की संख्या बढ़ाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है.
2 कोविड सेंटरों में संक्रमितों का चल रहा इलाज
बेड की संख्या बढ़ाने के लिए उच्च अधिकारियों को भी पत्र लिखा गया है. जिला में अब तक हरोली, पालकवाह दो जगह कोविड-19 सेंटर बनाए गए हैं. इन सेंटर में कोरोना के मरीजों का इलाज किया जा रहा है. जिला भर में अन्य क्षेत्रों में भी कोविड-19 सेंटर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रयास कर रहा है. इसके लिए भी जिला भर के तमाम स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने क्षेत्र में इसके लिए कार्य करें.
सीएमओ ऊना डॉ. रमन शर्मा ने कहा कि हरोली में 30 बेड के कोविड केयर सेंटर को 35 तक बढ़ाने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. इसके अलावा जिला में अन्य क्षेत्रों में भी सेंटर बनाने के लिए प्रयास लगातार किए जा रहे हैं.