ऊना: गगरेट विधानसभा क्षेत्र को सीएम जयराम ठाकुर ने करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी है. गुरूवार को सीएम जयराम ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 70 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यस किए. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कोरोना महामारी की वजह से आए बदलाव को मजबूरी बताया, साथ ही कांग्रेस पर आधारहीन राजनीति करने का आरोप लगाया.
सीएम जयराम ठाकुर ने विपक्षी दल पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना काल में देश व प्रदेश में अगर कांग्रेस की सरकार होती तो, स्थिती और भयावह होती. ऐसे संकट के समय में राजनीति को छोड़कर काम करने की जरूरत है, लेकिन सिर्फ राजनीति के लिए कमियों का जिक्र किया जा रहा है. इस संकट से प्रदेश को निकालने के लिए कांग्रेस का योगदान शून्य है.
इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कोरोना से निपटने में केंद्र की मोदी सरकार की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में देश को दिशा देने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. कोरोना ने लोगों के जीवन में काफी बदलाव किया है. आज घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि उन्हें प्रदेश में कोरोना के 5 हजार मामले आने की उम्मीद नहीं थी. इसके बावजूद कोरोना के 5 हजार से अधिक मामले आ चुके हैं.
वहीं, गगरेट से बीजेपी विधायक राजेश ठाकुर ने विकास कार्यों के शिलान्यास व उद्घाटन को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट किया है. बीजेपी विधायक राजेश ठाकुर ने कहा कि 4 पुलों का अभी तक शिलान्यास किया जा चुका है, जबकि बाकियों की डीपीआर बनाकर भेजी गई है. बरसात में लोगों की समस्या का समाधान हो ये हमारी प्राथमिकता है.
गौरतलब है प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में सीएम जयराम ठाकुर भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही विकास कार्यों के शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना मरीजों के डांस का वीडियो वायरल, पंजाबी और पहाड़ी गानों पर लगाए ठुमके