ETV Bharat / state

यह अस्पताल है या सब्जी मंडी, मरीजों को लेकर महिला चिकित्सकों में हुई ऐसी झड़प की देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान - Himachal Pradesh News

ऊना के रीजनल अस्पताल में दो महिला चिकित्सकों के बीच मरीजों को लेकर जोरदार झड़प हो गई. वहीं, अधिकारियों तक मामला पहुंचने के बाद दोनों चिकित्सकों को समझा बूझाकर आपसी लड़ाई को खत्म करते हुए अपने काम पर फोकस करने की हिदायत जारी की गई है. पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर..

Clash between TWO women doctors in Una Hospital
ऊना अस्पताल में दो महिला डॉक्टरों के बीच झड़प
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 18, 2023, 8:01 PM IST

ऊना अस्पताल में दो महिला डॉक्टरों के बीच झड़प

ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के रीजनल अस्पताल के गायनेकोलॉजी विंग में दो महिला चिकित्सकों के बीच मरीजों को लेकर झड़प हो गई. हालत यह हो गए कि मामला सुलझने की बजाए और भी उलझता चला गया. जिसके कारण इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, मरीजों के साथ आए उनके तीमारदार भी यह हंगामा देखकर हैरान रह गए. हालांकि, बाद में अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और दोनों ही चिकित्सकों को नियमित रूप से मरीजों की जांच करने के निर्देश जारी किए.

दरअसल, मामला ऊना मख्यालय के रीजनल अस्पताल के गायनेकोलॉजी विंग का है. जहां दो महिला चिकित्सकों के बीच झड़प हो गई. अस्पताल में तैनात की गई गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. प्रियंका शर्मा ने कहा कि उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया है, वह अपने मरीजों की जांच अपने चेंबर में बैठकर कर रही थी. इसी दौरान दूसरी चिकित्सक द्वारा मरीजों से जबरन ओपीडी की पर्चियां छीन कर ले जाने का प्रयास किया गया, जिसका उन्होंने विरोध किया. तो दूसरे पक्ष की चिकित्सक ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया है.

वहीं, अस्पताल में ही तैनात दूसरी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. स्विंकी जैन का आरोप है कि उनके चैंबर तक उनके मरीजों को पहुंचने ही नहीं दिया जाता. मरीजों को दूसरी चिकित्सक द्वारा जबरन छीन कर ले जाए जाते हैं. वहीं, उनके बारे में अस्पताल परिसर सहित मरीजों में भी कई तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं.

रीजनल अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. विकास चौहान ने कहा कि मामला विभाग के संज्ञान में आया है. चिकित्सकों की आपसी बहस और झड़प के चलते रोगियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. दोनों ही चिकित्सकों को समझाकर लड़ाई को खत्म करते हुए अपने काम पर फोकस करने की हिदायत जारी की गई है. जबकि मामले को लेकर विभागीय जांच अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: ऊना में सड़क किनारे खेत में मिला बुजुर्ग का शव, हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

ऊना अस्पताल में दो महिला डॉक्टरों के बीच झड़प

ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के रीजनल अस्पताल के गायनेकोलॉजी विंग में दो महिला चिकित्सकों के बीच मरीजों को लेकर झड़प हो गई. हालत यह हो गए कि मामला सुलझने की बजाए और भी उलझता चला गया. जिसके कारण इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, मरीजों के साथ आए उनके तीमारदार भी यह हंगामा देखकर हैरान रह गए. हालांकि, बाद में अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और दोनों ही चिकित्सकों को नियमित रूप से मरीजों की जांच करने के निर्देश जारी किए.

दरअसल, मामला ऊना मख्यालय के रीजनल अस्पताल के गायनेकोलॉजी विंग का है. जहां दो महिला चिकित्सकों के बीच झड़प हो गई. अस्पताल में तैनात की गई गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. प्रियंका शर्मा ने कहा कि उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया है, वह अपने मरीजों की जांच अपने चेंबर में बैठकर कर रही थी. इसी दौरान दूसरी चिकित्सक द्वारा मरीजों से जबरन ओपीडी की पर्चियां छीन कर ले जाने का प्रयास किया गया, जिसका उन्होंने विरोध किया. तो दूसरे पक्ष की चिकित्सक ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया है.

वहीं, अस्पताल में ही तैनात दूसरी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. स्विंकी जैन का आरोप है कि उनके चैंबर तक उनके मरीजों को पहुंचने ही नहीं दिया जाता. मरीजों को दूसरी चिकित्सक द्वारा जबरन छीन कर ले जाए जाते हैं. वहीं, उनके बारे में अस्पताल परिसर सहित मरीजों में भी कई तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं.

रीजनल अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. विकास चौहान ने कहा कि मामला विभाग के संज्ञान में आया है. चिकित्सकों की आपसी बहस और झड़प के चलते रोगियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. दोनों ही चिकित्सकों को समझाकर लड़ाई को खत्म करते हुए अपने काम पर फोकस करने की हिदायत जारी की गई है. जबकि मामले को लेकर विभागीय जांच अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: ऊना में सड़क किनारे खेत में मिला बुजुर्ग का शव, हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.