ETV Bharat / state

कोरोना वायरस के चलते चिंतपूर्णी मंदिर के कपाट बंद, श्रद्धालुओं को भेजा गया वापस

author img

By

Published : Mar 17, 2020, 2:48 PM IST

शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए है. मंगलवार सुबह 10 बजे के बाद मंदिर में श्रृद्धालुओं की एंट्री पर अगले आदेश तक पाबंदी लगा दी गई है.

Chintpurni temple doors closed
कोरोना वायरस के चलते चिंतपूर्णी मंदिर के कपाट बंद.

ऊना: कोरोना वायरस के चलते विश्वविख्यात शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं. मंगलवार सुबह 10 बजे के बाद मंदिर में श्रृद्धालुओं की एंट्री पर अगले आदेश तक पाबंदी लगा दी गई है, लेकिन मंदिर में रोजाना की तरह पुजारी पूजा पाठ करते रहेंगे.

श्रृद्धालुओ को वेब स्ट्रीमिंग के जरिए मंदिर की वेबसाइट व मोबाइल पर माता रानी की पिंडी के लाइव दर्शन करवाने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. पुजारी और बारीदार सभा के सदस्य रविंद्र छिंदा ने कहा कि सरकार के आदेशों का पालन किया जाएगा.

डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि कोरोना एक महामारी का रूप ले चुकी है और इस पर नियंत्रण करने के लिए ही प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की ओर से आदेश जारी किए हैं. जिला प्रशासन ने 6 प्रवेश द्वारों को सील कर दिया है. प्रवेश द्वारों से ही श्रद्धालुओं को वापस भेजा जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि 25 मार्च से चैत्र नवारात्री शुरु हो रहे हैं. इस दौरान हजार श्रद्धालु माता के दर्शन को आते हैं. चिंतपूर्णी मंदिर में नवरात्री के दौरान पंजाब, हरियाणा और विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं. देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: गर्भवती महिलाएं आपात स्थिति में ही आएं अस्पताल, गायनेकोलॉजिस्ट की खास हिदायत

ऊना: कोरोना वायरस के चलते विश्वविख्यात शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं. मंगलवार सुबह 10 बजे के बाद मंदिर में श्रृद्धालुओं की एंट्री पर अगले आदेश तक पाबंदी लगा दी गई है, लेकिन मंदिर में रोजाना की तरह पुजारी पूजा पाठ करते रहेंगे.

श्रृद्धालुओ को वेब स्ट्रीमिंग के जरिए मंदिर की वेबसाइट व मोबाइल पर माता रानी की पिंडी के लाइव दर्शन करवाने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. पुजारी और बारीदार सभा के सदस्य रविंद्र छिंदा ने कहा कि सरकार के आदेशों का पालन किया जाएगा.

डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि कोरोना एक महामारी का रूप ले चुकी है और इस पर नियंत्रण करने के लिए ही प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की ओर से आदेश जारी किए हैं. जिला प्रशासन ने 6 प्रवेश द्वारों को सील कर दिया है. प्रवेश द्वारों से ही श्रद्धालुओं को वापस भेजा जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि 25 मार्च से चैत्र नवारात्री शुरु हो रहे हैं. इस दौरान हजार श्रद्धालु माता के दर्शन को आते हैं. चिंतपूर्णी मंदिर में नवरात्री के दौरान पंजाब, हरियाणा और विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं. देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: गर्भवती महिलाएं आपात स्थिति में ही आएं अस्पताल, गायनेकोलॉजिस्ट की खास हिदायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.