ऊना: चिंतपूर्णी के नारी पंचायत का श्मशान घाट प्रशासन की अनदेखी का शिकार हो रहा है. काफी समय से इसका रास्ता खस्ताहाल है. सड़क की हालत इतनी ज्यादा खराब है कि शव को श्मशान घाट तक पहुंचाना भी आसान नहीं है.
सड़क की खस्ताहालत को लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष है. लोगों का कहना है कि रास्ता इतना खराब है कि यहां चलना भी मुश्किल हो गया है. रास्ते में पड़े पत्थरों पर पैर फिसलने का खतरा बना रहता है.
स्थनीय लोगों का कहना है कि काफी समय से यहां पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं थी. जिस के चलते स्थानीय युवाओं ने पैसे इक्कठा कर अपने खर्चे पर एक नल भी लगवाया है. पंचायत प्रधान विजय कुमार ने कहा कि मन्दिर ट्रस्ट की बैठक में इस रास्ते के लिए तीन लाख मंजूर हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती