ऊना: हिमाचल प्रदेश पंचायतीराज निर्वाचन नियम 1994 के नियम 32 के तहत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पड़े पदों के उप निर्वाचन के लिये निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. उप निर्वाचन के लिये इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 1, 2 व 4 नवंबर 2019 निर्धारित की गई है.
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा 5 नवंबर को प्रात 10 बजे से होगी जबकि 7 नवंबर सायं 3 बजे तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि 7 नवंबर को सायं 3 बजे के बाद संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा निर्वाचन में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित की जाएगी. उन्होंने बताया कि उप निर्वाचन के लिये मतदान 17 नवंबर को प्रात: 7 बजे सायं 3 बजे तक आयोजित होगा.
डीसी संदीप कुमार ने कहा कि जिला में 27 पंचायत प्रतिनिधियों के पद रिक्त पड़े हैं. इन पदों के लिये ग्राम पंचायतों अंब, दियाड़ा व पिर्थीपुर के प्रधान के पदों, बुधान, लोहारली, गोंदपुर बनेहड़ा लोअर, धर्मपुर व सनोली पंचायतों के उप प्रधान के पदों सहित 19 वार्ड सदस्यों के लिये उप चुनाव आयोजित होगा.