ऊना: केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने पर ऊना जिला में चारों और खुशी मनाई गई. जिला भाजपा ने ऊना मुख्यालय पर पटाखे फोड़ और लड्डू बांटकर खुशी मनाई. वहीं, उत्तरी भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीरनिगाह मंदिर की प्रबंधक कमेटी ने भी मंदिर परिसर में लड्डू बांटे.
केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर पर लिए गए अहम फैसले के बाद ऊना भाजपा ने रोटरी चौक पर जमकर जश्न मनाया गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऊना बाजार में रैली निकालने के बाद पटाखे फोड़े और लड्डू बांटे.
ये भी पढ़ें-रामपुर में HRTC पीस मील वर्कर्स ने किया धरना प्रदर्शन, प्रदेश सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
भाजपा प्रवक्ता प्राम कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को स्वीकार किया है. राम कुमार ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश के एक निशान एक संविधान के लिए बलिदान दिया था. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने एक कदम आगे निकल कर कश्मीर की समस्या का हल कर दिया है.
पीर निगाह मंदिर की प्रबंधन कमेटी ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को लड्डू बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया. मंदिर कमेटी की प्रधान उषा देवी ने सरकार के निर्णय को ऐतिहासिक करार दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस निर्णय से जम्मू-कश्मीर तरक्की की राह पर अग्रसर होगा.
ये भी पढ़ें-J&K से धारा 370 और 35ए हटाने पर कंगणा रानौत ने की खुशी जाहिर, PM मोदी को दी बधाई